24 News update
विद्यापीठ के लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मेजबानी में होगा आयोजन
उदयपुर | जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मेजबानी में 25 और 26 अप्रैल 2025 को डबोक में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी का मुख्य विषय “विचार एवं क्रिया के माध्यम से शांति” निर्धारित किया गया है। प्राचार्य प्रो. सरोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संगोष्ठी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सगंगदेवोत के निर्देशन में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश-विदेश से शिक्षा, दर्शन और सामाजिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ, शिक्षाविद, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने हेतु अब तक 6 देशों और भारत के 14 राज्यों से 115 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है तथा 100 के करीब शोधपत्र प्राप्त हुए हैं।
विविध उपविषयों पर होगा विमर्श
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. रचना राठौड़ और बलिदान जैन ने बताया कि मुख्य विषय के साथ-साथ अनेक सह-विषयों को भी संगोष्ठी में शामिल किया गया है, जिनमें शामिल हैं:
- शांति और अहिंसा
- अच्छे स्वास्थ्य एवं शांति स्थापना में दर्शन की भूमिका
- सांस्कृतिक विविधता और शांति
- भारतीय ज्ञान परंपरा में शांति की अवधारणा
- शांति के संवर्धन में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा की भूमिका
- पारिवारिक मूल्यों की विरासत
- शांति एवं बौद्धिक-भावनात्मक-आध्यात्मिक बोध (IQ, EQ, SQ)
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयारियां
संगोष्ठी की तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां तेजी से अंतिम चरण में हैं। आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी विभागों व संकाय सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है। बाहर से आ रहे प्रतिभागियों की संख्या और उत्साह को देखते हुए आवभगत, प्रस्तुति और व्यवस्थाएं वैश्विक मानकों के अनुरूप की जा रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.