24 न्यूज अपडेट. शाहपुरा जिलें में आम चोखला रेगर समाज ब्रांच गढ़ गहुंली माता पारोली के तत्वाधान में होने जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह एवं धर्मशालाकार्पण कार्यक्रम दिनांक 13 दिसंबर 2024 के उपलक्ष में है आज कार्यकारिणी के सदस्यों ने कई गांवों में संपर्क कर प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचाने और कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने हेतु ग्राम रोपा,बावड़ी, तसवारिया, नासरदा, शाहपुरा, बैरी आदि गांवो में संपर्क कर समाज जनों से आह्वान किया। रणजीत निंदरिया, रामलाल ऑलेडिया, कैलाश दूंदारिया, राम रतन बसेटीया, रामेश्वर झाड़ोटिया, नंदलाल निंदरिया, रामदेव निंदरीया, भैरू,राजू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष रतन लाल मुंडेतिया आगुचा माइंस को भी सभी समाज जनों ने मिलकर निमंत्रण दिया ।साथ ही शाहपुरा छात्रावास के अध्यक्ष देवीलाल नींदरिया, हंसराज जाबडोलिया,मेवालाल, नानूराम, कैलाश इंदौरिया, बंसी लाल सांखलिया,कमलेश मुंडेतिया, रतन जी आरटिया, मोहन जी सुखदेव, राम आदि को व्यक्तिश निमंत्रण पत्र दिए।
आम चोखला रेगर समाज ब्रांच गढ़ गहुंली माता पारोली के तत्वाधान में 13 दिसंबर होने जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह एवं धर्मशालाकार्पण कार्यक्रम

Advertisements
