24 News Update खेरोदा। उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के नवानिया पुलिया के पास शराब की दुकान पर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के सर पर कांच की बोतल से हमला करने के बाद गंभीर घायल हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय पिता मोहनलाल निवासी मेनार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया की मेरे और मेरे जियाजी राजू उर्फ निरंजन निवासी पानेरियो की मादड़ी का नवानिया पुलिया के पास प्रेमरस नाम से वाइन शॉप है। इस वाइन शॉप में हम दोनों 50 प्रतिशत हिस्सेदारी में और 50 प्रतिशत हिस्सेदारी राजू चौधरी निवासी मेनार की है। इस वाइन शॉप में मेरी और मेरे जियाजी दोनों की हिस्सेदारी है। गत 17 मई को मै और मेरा दोस्त प्रकाश शर्मा पिता तुलसीराम शर्मा निवासी लसाडिया दोनों वाइन शॉप पर हिसाब लेने गए थे। इस दौरान भरत चौधरी ने मुझसे कहा कि तू कौन होता है मुझसे हिसाब पूछने वाला। भरत चौधरी ने मेरे साथ गाली गलौज बहसबाजी शुरू कर दी। इतने में मेनार निवासी राजू चौधरी भी मौके पर आ गया। इसके बाद राजू चौधरी व भरत चौधरी एवं उसके होटल के तीन चार स्टाफ के लोगों ने मेरे व मेरे दोस्त प्रकाश के साथ मारपीट करके दुकान के अंदर बंद कर दिया। मारपीट की घटना के बाद मै जैसे तैसे करके वहां से चला गया। इस घटना की सूचना पर खेरोदा थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। थाने से पुलिस जाता मौके पर पहुंचने के बाद में पुनः दुकान पर गया। इस दौरान मेरे दोस्त प्रकाश को दुकान के अंदर बंद कर दिया। भरत चौधरी और राजू चौधरी ने दुकान के अंदर लॉक लगाकर पुलिस के सामने जान से मारने की नीयत से मेरे दोस्त प्रकाश के सिर पर बियर की बोतल से हमला कर दिया। कांच की बोतल से हमला करने पर प्रकाश के सर से खून निकलने लगा और गंभीर घायल हो गया। इस मारपीट की घटना में मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन एवं मेरे दोस्त का मोबाइल उन लोगों ने छीन लिया। प्रार्थी संजय की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने, छीना झपटी, मारपीट एवं बंधक बनाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
इनका कहना है: नवानिया पुलिया के पास शराब की दुकान पर मारपीट व दो व्यक्तियों को बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शराब की दुकान का लॉक खुलवाने का प्रयास किया। इतने में पुलिस के सामने दुकान के अंदर सेल्समैन द्वारा प्रकाश के सर के ऊपर बोतल से हमला कर दिया। जिससे उसके सर में चोट लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया भरत चौधरी, राजू चौधरी, संजय ओर प्रकाश चारो को शांति भंग में डिटेन कर थाने लाया गया। थाने पर संजय द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। सुरेश विश्नोई, थानाधिकारी खेरोदा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.