24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड सप्तम के तहत प्रतापनगर एवं युआईटी जलाशय से 22 मई को होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि यूडीए के माध्यम से चल रहे सड़क विस्तारीकरण के कार्य के दौरान 250 एमएम की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइप लाइन की मरम्मत प्रगतिरत है। इसके चलते उक्त क्षेत्र में जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि यूडीए का ठेकेदार अब तक कई बार लाइन को तोड चुका है जिसके चलते हर बार जलापूर्ति बाधित होती है। ठेकेदार से जब हमने बात की तो कहा कि स्टाफ की गलती से हुआ है। हर बार गलती को दोहराया जाना साफ बता रहा है कि यूडीए के अफसर ठेकेदार पर काई कार्रवाई नहीं करने की ठान चुके हैं व बार बार उसे जान बूझकर लाइन को तोडने का दुस्साहस करने का अवसर खुद प्रदान कर रहे हैं। इस बारे में ना सिर्फ जांच होनी चाहिए बल्कि कलेक्टर के स्तर पर संबंधितों को पनिशमेंट मिलना चाहिए। अब तक इस मामले का संज्ञान अधिकारियों व नेताओं के स्तर पर नहीं लिया जाना भी कई सवाल खड़े करता है कि आखिर वे सरकारी काम की मॉनिटरिंग कर भी रहे हैं या फिर ठेकेदार को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इसे लेकर लोगों में गहरा आक्रोष भी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.