24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फ़ाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की प्राप्त सहमति एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा के आधार पर निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
विधायक कृपलानी ने बताया कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के रा.उ.मा.वि. बडोली घाटा में 3 कक्षा कक्ष, रा.उ.मा.वि. रानीखेड़ा में 2 कक्षा कक्ष, रा.उ.मा.वि. अरनोदा में 3 कक्षा कक्ष, रा.व.उ.स.वि. जावदा में 2 कक्षा कक्ष, रा.उ.प्रा. विद्यालय मोहठा बरखेड़ा में 2 कक्षा कक्ष, रा.उ.प्रा. विद्यालय कृपाराम जी खेड़ा में 3 कक्षा कक्ष, रा.उ.प्रा. विद्यालय मड्डा गुलफरोशन में 3 कक्षा कक्ष, रा.प्रा. विद्यालय बामनिया में 2 कक्षा कक्ष, रा.प्रा. विद्यालय रणछोड़पुरा में 2 कक्षा कक्ष, रा.उ.मा.वि. कदमाली में 2 कक्षा कक्ष सहित रा.उ.मा.वि. अरनिया माली में 2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं बरामदा निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र के मं.गा.रा. विद्यालय कासोद, रा.उ.प्रा. विद्यालय सरलाई, रा.उ.प्रा. विद्यालय विजयपुरा, रा.प्रा. विद्यालय हीराजी का खेड़ा, रा.उ.प्रा. विद्यालय श्रीनगर, रा.बा.उ.मा. विद्यालय नवीन निम्बाहेड़ा, रा.उ.प्रा. विद्यालय मेवासा की ढाणी, रा.उ.प्रा. विद्यालय मोहेड़ा, रा.प्रा. विद्यालय बंजारो का खेड़ा, रा.प्रा. विद्यालय चरलिया मेवासा, रा.प्रा. विद्यालय लक्ष्मीपुरा, रा.प्रा. विद्यालय सगवाड़िया, रा.प्रा. विद्यालय अहीरपुरा, रा.बा.उ.मा. विद्यालय कनेरा, रा.उ.प्रा. विद्यालय अरनिया पालीवाल, रा.उ.मा. विद्यालय श्रीपुरा, रा.उ.मा. विद्यालय बड़ावली, रा.उ.मा. विद्यालय उखलिया, रा.उ.मा. विद्यालय अरनोदा, रा.उ.मा. विद्यालय रानीखेड़ा, रा.बा.उ.मा. विद्यालय ढोरिया में भवन मरम्मत तथा रा.प्रा. विद्यालय नारदिया में भवन मरम्मत एवं बालक-बालिका शौचालय कार्य, रा.उ.प्रा. विद्यालय सेगवा में भवन मरम्मत एवं शौचालय निर्माण, रा.उ.प्रा. विद्यालय चरलिया ब्राह्मण में भवन मरम्मत एवं शौचालय कार्य, रा.उ.प्रा. विद्यालय कोचवा में भवन मरम्मत एवं शौचालय निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है।
विधायक कृपलानी ने कहा कि इन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष निर्माण, भवन मरम्मत एवं शौचालय निर्माण के साथ ही अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 651.90 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कृपलानी ने बताया कि इसी प्रकार रा.उ.मा. विद्यालय टाई में प्रार्थना स्थल पर डॉम निर्माण के साथ ही धीनवा में खेल मैदान निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये की स्वीकृति जारी हुई है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में लंबे समय से लंबित बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दिलाने के लिए विशेष अनुशंसा की थी। उनकी अनुशंसा पर इन कार्यों को एजेंडा में शामिल किया गया तथा त्वरित स्वीकृति प्रदान कर छात्र हित में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण मिले, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण होने से हजारों विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह निर्णय क्षेत्रीय शिक्षा विकास की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसका स्वागत किया है।
फोटो- 1, विधायक श्रीचंद कृपलानी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.