24 न्यूज अपडेट उदयपुर. उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस ने एसओजी और एटीएस की सहयोग से 9 अवैध पिस्टल और 13 कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले में अवैध हथियार तस्करों की आमद रफत बढने व अवैध हथियारों की तस्करी की सूचनाएं प्राप्त होने परयोगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर ने एटीएस यूनिट उदयपुर के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में महावीर सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस यूनिट उदयपुर द्वारा अपनी टीम को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के लिये आदेश दिए। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर तथा कैलाशचन्द्र पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में एक टीम हिमांशु सिंह पुलिस निरीक्षक थाना सुखेर के नेतृत्व में बनाई जाकर कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये। एटीएस यूनिट उदयपुर तथा जिला पुलिस उदयपुर द्वारा इस सम्बन्ध में आसूचना संकलन की जा रही थी कि इसी दौरान मोहम्मद सलीम कानि. एटीएस यूनिट उदयपुर को सूचना प्राप्त हुई कि मध्यप्रदेश राज्य के कुछ संदिग्ध लोगों का उदयपुर शहर में आवागन है तथा उक्त लोग हथियार सप्लाई का काम भी करते है। सूचना से महावीर सिंह राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एटीएस उदयपुर द्वारायोगेश गोयल जिला पुलि अधीक्षक उदयपुर को अवगत करावाया गया जिस पर हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर उदयपुर के नेतृत्व में एटीएस यूनिट उदयपुर तथा पुलिस थाना सुखेर की टीम गठित की गई। टीम द्वारा हथियार तस्करों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर नाकाबन्दी की जाकर एक सुखेर रोड पर स्कूटी सवार एक युवक को पकडा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम तोसीफ खान पिता हुसैन खान उम्र 24 वर्ष पेशा मिस्त्री निवासी कुशलगढ पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) हाल मेराज खान के मकान में किरायेदार 80 फीट रोड प्रताप गेस्ट हाउस के पास, मल्लातलाई, पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर बताया जिसकी तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 5 पिस्टल, 6 मैगजीन तथा 8 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये जिस पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उससे पूछताछ पर बताया कि एक अन्य साथी भी हथियार लेकर खडा है, जिसकी तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पता किया तो भैरवगढ रोड की तरफ पहुंचे जहां पर एक ढाबे पर एक संदिग्ध युवक बैठा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उक्त युवक को पकड कर नाम पता पूछा तो ऐजाज खां पिता श्री उस्मान खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी दीवल, पुलिस थाना सेलाना जिला रतलाम (एम पी) बताया। उक्त अभियुक्त के कब्जे से एक थैले की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जें से 4 पिस्टल, 11 मैगजीन तथा 5 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये। दोनों अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 9 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, 8 खाली मैगजीन तथा 13 जिन्दा राउण्ड बरामद किये गये है। घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को जब्त किया गया है। अभियुक्त एमपी के शातिर बदमाश होकर कुख्यात हथियार तस्कर है जिन्होने पूछताछ पर बताया कि पूर्व में भी उदयपुर शहर में उक्त लोगों ने हथियार सप्लाई किये है। इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है तथा आगे भी निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण :- 1. तोसीफ खान पिता हुसैन खान उम्र 24 वर्ष पेशा मिस्त्री निवासी कुशलगढ पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) हाल मेराज खान के मकान में किरायेदार 80 फीट रोड प्रताप गेस्ट हाउस के पास, मल्लातलाई, पुलिस थाना अम्बामाता जिला उदयपुर 2. ऐजाज खां पिता उस्मान खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी दीवल, पुलिस थाना सेलाना जिला रतलाम (एम पी)
कार्यवाही करने वाली टीम :- 1. हिमांशु सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर 2. सुनील बिशनोई सहायक उप निरीक्षक थाना सुखेर 3. रामकुमार हैड कानि थाना सुखेर 4. भानु प्रताप सिह हैड कानि एटीएस 5. दानिश खान हैड कानि. एटीएस 6. मोहम्मद सलीम कानि. एटीएस 7. गिरधर सिह कानि. एटीएस 8. श्री सत्येन्द्र सिह कानि. एटीएस
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.