कोटा। यहां के एमबीएस हॉस्पिटल परिसर में एक अजीब वाकया सामने आया जिसमेमं रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल से अंडर गारमेंट चुरा लिए गए। यह पूरा वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। बदमाश वहां पर हेलमेट पहन कर आया था। अज्ञात बदमाश पीजी वन हॉस्टल में धुसा और महिला डॉक्टर के अंडर गारमेंट लेकर चला गया। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे जब चेक किए गए तो पूरी घटना कैद दिखाई दी। इसकी शिकायत अब हॉस्टल वार्डन व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को दी गई है। हॉस्टल वार्डन ने चोरी की शिकायत नयापुरा थाने में दी है। हॉस्टल वार्डन ने मीडिया को बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे जबकि अधिकतर रेजिडेंट ओपीडी में ड्यूटी पर थे। तब यह अज्ञात बदमाश हॉस्टल में घुस आया। हॉस्टल में उसने तार पर टंग रहे महिला डॉक्टर के अडंर गारमेंट को उठाया और जेब में रखकर चलता बना। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि हेलमेट पहन कर आया चोर अंडर गारमेंट को पॉकेट में रखकर ले जा रहा है। इस हॉस्टल में इससे पूर्व में भी चोरी की घटना सामने आई थी जबकि इस हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड की हमेशा ड्यूटी रहती है। घटना के समय सुरक्षा गार्ड दूसरे वाले गेट पर था। अब इस मामले के बाद एंट्री एक ही गेट से रखी गई है। बताया गया कि बदमाश अंदर आने के बाद गैलरी में घूमता रहा। उसने वायर पर टंग रहे कपड़ों को पॉकेट में रखा। उसी दौरान एक व्यक्ति स्कूटी से हॉस्टल में आया। स्कूटी को खड़ा किया। उसको देख कर वह बदमाश गैलरी में ही छुप गया। बाद में वह अंडर गारमेंट पॉकेट में डालकर बाहर चला गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि पीजी वन, टू, थ्री हॉस्टल के अलावा 2 नर्सिंग हॉस्टल (बॉयज व गर्ल्स), आरसीएचओ ऑफिस व वेक्सीनेशन सेंटर है। इस इलाके की सुरक्षा में कम से कम 10 सुरक्षा गार्ड जरूरी है। वर्तमान में केवल 2 सुरक्षा गार्ड लगा रखे हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे भी पर्याप्त संख्या में नहीं लगे हुए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.