24 न्यूज अपडेट उदयपुर, 30 मई। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार यादव ने जिला सांख्यिकी कार्यालय उदयपुर एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय झाडोल एवं फलासिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उदयपुर जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक निदेशक पीयूष कुमार भण्डारी ने विभागीय कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया। संयुक्त निदेशक एवं उदयपुर जिला प्रभारी रमेश कुमार यादव ने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कार्मिको के साथ समीक्षा बैठक ली एवं जिले के विभागीय कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के शत प्रतिशत समाधान एवं पहचान पोर्टल पर लंबित ई-साईन प्रकरण, जन आधार हेल्प डेस्क के माध्यम से जन आधार योजना के समस्या समाधान, प्रकाशन, एसडीजी, एएसआई, स्थानीय निकाय लेखे, जन्म- मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, ई-ग्राम, कृषि समंक, फसल कटाई प्रयोग एवं संस्था आधार आदि विभागीय कार्यों पर चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय, झाडोल एवं फलासिया के निरीक्षण के दौरान यादव ने आम जन से जुड़ी योजनाएं जन आधार, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन एवं पहचान पोर्टल पर पेडींग ई-साईन प्रकरणो के निस्तारण के निर्देश दिए, साथ ही स्थानीय निकायों के लेखे, ई-ग्राम परियोजना, ब्लॉक प्रकाशन आदि कार्यों की समीक्षा की गई। यादव ने भीषण गर्मी को देखते हुए कार्यालय परिसर में पौधरोपण करने और पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के निर्देश दिए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.