24 News Update उदयपुर। भील युवा सेना मेवाड़ एवं भूपसा मित्र मंडल की ओर से स्वर्गीय भूपेन्द्र भील की पुण्यतिथि पर “एक नेक पहल” शीर्षक से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेते हुए मानव सेवा और समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान का सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने युवाओं से इस अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील की। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर भूपेन्द्र भील के आदर्शों से प्रेरित होकर समाजहित का संकल्प लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि स्व. भूपेन्द्र भील का जीवन सदैव सामाजिक एकता और जनसेवा के लिए समर्पित रहा, इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष इस प्रकार के जनकल्याणकारी आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित युवाओं ने “जीवनदान का सबसे बड़ा उपहार – रक्तदान” के संदेश को अपनाने और समाज में इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.