24 News Update उदयपुर. उदयपुर के देवाली क्षेत्र निवासी इकरा फातमा छिपा, पत्नी तौसीफ अहमद छिपा ने रिटायर्ड जज इद्दुदीन पर ज़मीन और मकान पर अवैध कब्जा करने, धमकाने और मानसिक प्रताड़ना देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस संबंध में इकरा फातमा ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आज IG उदयपुर रेंज से भी मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की।
महिला के साथ इस दौरान उदयपुर अंजुमन कमेटी के सदर और सेक्रेटरी भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़िता का समर्थन करते हुए IG के समक्ष स्पष्ट रूप से मांग रखी कि रिटायर्ड जज के पद का दुरुपयोग कर एक महिला को सताया जा रहा है और ज़मीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जो अत्यंत निंदनीय है।
क्या हैं आरोप:
पीड़िता के अनुसार, ग्राम सिसारमा क्षेत्र में उनके पति के हिस्से की ज़मीन पर मकान बनाकर वे पिछले कई वर्षों से निवास कर रहे हैं। लेकिन पास की ही ज़मीन पर रहने वाले रिटायर्ड जज इद्दुदीन ने पहले ज़मीन के एक हिस्से पर अतिक्रमण किया और अब धमकी देकर, गालियां देकर तथा अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए बाकी हिस्से पर भी कब्जा करना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इद्दुदीन ने ज़बरन उनके पति के खाते में एक लाख रुपये डलवा दिए और अब कह रहे हैं कि वह ज़मीन उनकी है। इसके अलावा, 27 मई 2025 को इद्दुदीन ने मजदूरों को भेजकर उनके घर में घुसने और दीवार खड़ी करने की कोशिश की, जिसे उन्होंने रोका तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.