24 News Udpate उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा 5 से 7 जुलाई तक तीन दिवसीय “सुकून हेल्थ मेला” का आयोजन फील्ड क्लब, उदयपुर में किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले इस मेले में एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी और नेचुरोपैथी चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी तथा संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी उपस्थित रहेंगी।
हर उम्र, हर ज़रूरत के लिए एक ही मंच पर स्वास्थ्य समाधान
रोटरी क्लब मीरा की अध्यक्षा डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि परियोजना सुकून के अंतर्गत यह मेला गर्भधारण से लेकर वृद्धावस्था तक, जीवन के प्रत्येक चरण के लिए आवश्यक शारीरिक, मानसिक एवं जीवनशैली परामर्श उपलब्ध कराएगा। इस आयोजन में 50 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भाग लेगी।
गर्भधारण से पूर्व परामर्श – संतान प्राप्ति में कठिनाई महसूस कर रहे दंपत्तियों के लिए प्रजनन परामर्श, गर्भ संस्कार प्रशिक्षण, मानसिक सहयोग तथा समग्र चिकित्सा उपलब्ध होगी। विशेषज्ञों में प्रसूति एवं स्त्रीरोग चिकित्सक, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, गर्भ संस्कार प्रशिक्षक शामिल रहेंगे।
0-21 वर्ष के बच्चों और युवाओं के लिए चरणबद्ध देखभाल- क्लब की सचिव कविता बल्दवा ने बताया कि अंकुरण (0-7 वर्ष), नवोदय (7-14), लाल चुप्पी तोड़ (14-21), उड़ान (21-28) जैसे आयु-चरणों के अनुसार विशेष सत्र होंगे। इसमें बाल रोग विशेषज्ञ, स्कूल काउंसलर, डिजिटल व्यसन मुक्ति विशेषज्ञ, करियर गाइडेंस एक्सपर्ट, किशोर रोग चिकित्सक परामर्श देंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सांझी छांव” सेवा- 60 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए एक्यूप्रेशर, प्राकृतिक चिकित्सा, वृद्धजन परामर्श, और दीर्घकालिक पीड़ा प्रबंधन जैसी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उद्देश्य है — दवा रहित आराम और आत्मिक सुकून देना।
“जहां दवा जरूरी हो, वहां चिकित्सा — अन्यथा सुकून से उपचार”
डॉ. रेखा सोनी ने कहा कि परियोजना सुकून का मूल उद्देश्य यह है कि यदि केवल जीवनशैली सुधार, ध्यान और मानसिक संतुलन से राहत संभव है, तो दवा से परे भी समाधान अपनाए जाएं। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सिर्फ दवाओं से नहीं, बल्कि समग्र जागरूकता और भावनात्मक संतुलन से आता है।” इस अवसर पर विजयलक्ष्मी गलूण्डिया, डॉ. सीमा सिंह भाटी, सुषमा कुमावत, स्नेहा के. शर्मा, कुसुम मेहता सहित रोटरी मीरा की अनेक सदस्याएं आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.