24 News Update प्रतापगढ़/मंदसौर. मध्यप्रदेश के काचरिया चंद्रावत गांव निवासी युवक प्रकाशचंद बावरी की राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी में हुई संदिग्ध मौत को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
“गड्ढे में गिरने से मौत” को परिजन मान रहे हैं हत्या
प्रकाशचंद बावरी 11 जून को घर से यह कहकर निकला था कि वह पिपलियामंडी जा रहा है। उसी दिन उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के धमकी भरे कॉल आए थे। रात करीब दो बजे परिवार को सूचना मिली कि वह गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
प्रकाश के साले जसवंत ने परिजनों को घटना की सूचना दी, लेकिन परिवार का आरोप है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है, जिसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस ने अब तक इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई और किसी संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ तक नहीं की है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, प्रदर्शनकारियों ने सौंपी मांगों की सूची
शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के आसपास मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अंबेडकर सर्किल पर एकत्र हुए। किसान नेता श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में उन्होंने वहां से रैली निकाली और जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक की कार्रवाई बेहद ढीली है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रकाशचंद की मौत की निष्पक्ष जांच की जाए और यदि यह हत्या है तो दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।
“अब चुप नहीं बैठेंगे” – ग्रामीणों की चेतावनी
गांव वालों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यह सिर्फ शुरुआत है, अगर पुलिस ने लापरवाही बंद नहीं की और जांच में पारदर्शिता नहीं दिखाई तो उग्र आंदोलन होगा। छोटीसादड़ी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच में मौत दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए अब पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि सभी कोणों से जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.