Site icon 24 News Update

गंभीर लापरवाही : वरिष्ठ पत्रकार के परिजनों से अभद्रता, रिजर्व टिकट के बावजूद नहीं रोकी बस, रास्ते में उतारा, अधिकारियों ने कहा सख्त कार्रवाई होगी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर।
उदयपुर से प्रतापगढ़ जाने वाली बस संख्या 4442 में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। इस दौरान उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार व फोटो जर्नलिस्ट के परिवार के साथ कंडक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।

अब रोडवेज प्रबंधन ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही सीएम पोर्टल, विधायक, सांसद को भी शिकायत दी गई है। पत्रकार संगठनों ने भी इस अशोभनीय व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई है।


घटना का विवरण


प्रशासन की प्रतिक्रिया


घटना से संबंधित जानकारी का सारांश

विवरणजानकारी
घटना की तारीख17 मार्च, 2025
बस संख्या4442
कंडक्टर का नामजसप्रीत सिंह
चालक का नामगोविंद सिंह
पीड़ित यात्रीऋषभ जैन व उनका परिवार
घटना स्थलठोकर चौराहा, प्रतापनगर, डबोक
प्रशासनिक प्रतिक्रियादोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन
यात्रियों की मांगमुआवजा व कड़ी कार्रवाई

इस मामले ने रोडवेज प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। जरूरत है कि ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में यात्रियों को इस तरह की परेशानी न हो।

Exit mobile version