24 News update बांसवाड़ा | बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर रविवार दोपहर एक कंडक्टर द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में सवार एक यात्री के साथ कंडक्टर की बहस इतनी बढ़ गई कि उसने लोहे के पाइप से यात्री के सिर पर हमला कर दिया। घटना में यात्री घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बहस से शुरू हुआ विवाद, सिर पर पाइप से किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हुसैन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी प्रतापगढ़, रविवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने बांसवाड़ा आया था। बताया गया कि प्रतापगढ़ से रवाना हुई बस में मोहम्मद हुसैन अपने परिजनों के साथ सफर कर रहा था। प्रतापगढ़ में एसपी चौराहे पर कंडक्टर ने परिजनों को बीच रास्ते में ही उतार दिया, जिससे मोहम्मद हुसैन नाराज़ हो गया। जब बस बांसवाड़ा पहुंची तो इस बात को लेकर उसकी कंडक्टर से बहस हो गई।
गवाहों के अनुसार, बहस के दौरान कंडक्टर ने अपना आपा खो दिया और पास ही रखे लोहे के पाइप से हुसैन के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
रोडवेज प्रशासन ने झाड़ा पल्ला, बोले—धक्का-मुक्की हुई
घटना के संबंध में जब दैनिक भास्कर टीम ने रोडवेज प्रबंधन से बात की, तो पहले तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार कर दिया। बाद में ट्रैफिक मैनेजर राजकुमार व्यास ने कहा, “बस प्रतापगढ़ डिपो की है, इसलिए हमें अधिक जानकारी नहीं है। हमें जो सूचना मिली है, उसके अनुसार किसी प्रकार का पाइप से हमला नहीं हुआ है, बल्कि कंडक्टर और यात्री के बीच केवल धक्का-मुक्की हुई, जिसमें उसे चोट लगी हो सकती है।”
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रोडवेज बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन यात्रियों और स्टाफ के बीच विवाद की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में उचित कार्रवाई नहीं होती। वहीं, इस मामले में भी रोडवेज प्रशासन की ओर से टालमटोल किया जा रहा है।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
घायल मोहम्मद हुसैन के परिजनों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे और विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।

