Site icon 24 News Update

नवरात्रि से पहले कारों की बंपर बिक्री: मारुति, हुंडई और टाटा ने तोड़े रिकॉर्ड

Advertisements

24 News Update नई दिल्ली। देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनियों मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए कुल 51,000 से ज्यादा कारें बेचीं। इस दौरान GST की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने के कारण कार की कीमतें पिछले 4 साल के स्तर पर आ गईं, वहीं कंपनियों ने फेस्टिव ऑफर में 10% से ज्यादा की छूट भी दी।
मारुति ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
मारुति ने नवरात्रि के पहले दिन करीब 30,000 कारें बेचीं, जबकि 80,000 लोग शोरूम पहुंचे। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि यह पिछले 30 साल में सबसे जबरदस्त रिस्पॉन्स है। छोटी कारों की कीमतें 10-15% तक कम होने के कारण मिडिल क्लास परिवार सीधे शोरूम पहुंचे।
हुंडई की 5 साल में बेस्ट परफॉर्मेंस
हुंडई ने करीब 11,000 कारें बेचीं, जो पिछले 5 साल में एक दिन की सबसे अच्छी बिक्री है। खासतौर पर ग्रैंड i10 नियोस और क्रेटा मॉडल की सबसे ज्यादा डिमांड रही। एक डीलर ने कहा, “GST कम होने की वजह से सुबह से शोरूम में लंबी लाइन लगी रही।”
टाटा ने भी किया रिकॉर्ड
टाटा मोटर्स ने भी 10,000 कारों की डिलीवरी दर्ज की, जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की बिक्री है। नेक्सॉन और पंच SUV मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा रही। कंपनी ने बताया कि यह शुरुआत है और आने वाले दिनों में और बिक्री बढ़ेगी।
GST दरों में बदलाव
4 मीटर तक लंबी और 1200CC पेट्रोल कार: 28% से घटकर 18% GST
4 मीटर तक लंबी और 1500CC डीजल कार: 28% से घटकर 18% GST
4 मीटर से लंबी और ज्यादा इंजन वाली कारों पर 40% GST लागू
डिस्काउंट और इंसेंटिव में इजाफा
मार्केट इंटेलिजेंस जैटो डायनेमिक्स के मुताबिक अगस्त में कारों पर औसत इंसेंटिव बढ़कर 45,391 रुपए हो गया, जो पिछले साल 41,514 रुपए था। खासकर हैचबैक कारों पर 102% तक इंसेंटिव बढ़ा, जबकि सेडान और SUV पर इंसेंटिव घटा।
कंपनियों के डिस्काउंट बढ़ाने की वजहें
नवरात्रि से फेस्टिव सीजन की शुरुआत, कार खरीदना शुभ माना जाता है।
जनवरी-जून में 22 लाख वाहन बिके, बिक्री 1.4% बढ़ी, कंपनियों पर दबाव।
अगस्त में कंपनियों के पास 56 दिन का स्टॉक, जबकि इंडस्ट्री के लिए 21 दिन पर्याप्त।
पेट्रोल कारों पर इंसेंटिव 14% बढ़कर 44,733 रुपए, डीजल पर 32.5% घटाकर 45,887 रुपए।

Exit mobile version