24 News update निंबाहेड़ा (कविता पारख)विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सड़क एवं पुल निर्माण से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व प्रधान बगदीराम धाकड़, नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, मंडल महामंत्री राजेश धाकड़, भाजपा जिला मंत्री पारस वीरवाल, जिला प्रवक्ता मानवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि निंबाहेड़ा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़क, पुल और मूलभूत ढांचे का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें केवल आवागमन का माध्यम नहीं होतीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार को गति देने का सशक्त आधार बनती हैं। क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सड़कों का निर्माण एवं पुराने मार्गों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों तक अब तक पक्की सड़कें नहीं थीं, वहां तक संपर्क स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता रही है, जिससे ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
कृपलानी ने कहा कि कदमाली नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण से बरसात के दिनों में होने वाली आवागमन की समस्या का स्थायी समाधान होगा तथा किसानों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि स्वीकृत सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही जनप्रतिनिधि का वास्तविक दायित्व है और विकास कार्यों में पारदर्शिता सरकार की प्राथमिक नीति है।
स्वीकृत विकास कार्य जिनका शिलान्यास हुआ
धीनवा से रानीखेड़ा सड़क निर्माण (3.00 किमी) हेतु 182.00 लाख, सतखंडा से बंजारा का खेड़ा तक सड़क निर्माण (शेष लंबाई 1.50 किमी) हेतु 68.50 लाख, अरनोदा से मोठा मध्यप्रदेश सीमा तक नॉन पेचेबल एवं मिसिंग लिंक सड़क (3.20 किमी) हेतु 128.30 लाख, बड़ोलीघाटा शमशान से देव नारायण मंदिर तक सड़क निर्माण (1.20 किमी) हेतु 59.00 लाख, अरनिया माली से केली सड़क निर्माण (7.00 किमी) हेतु 309.80 लाख, मेवातियों की झोपड़ियों से बड़ोली-अरनोदा रोड धनश्यामजी शर्मा के खेत तक सड़क निर्माण (1.50 किमी) हेतु 67.90 लाख, जे.के. माइंस से लक्ष्मीपुरा गांव तक सड़क निर्माण (1.30 किमी) हेतु 87.00 लाख तथा बड़ोली घाटा से रामगढ़ गुर्जरान की झोपड़ियों तक सड़क निर्माण (1.50 किमी) हेतु 68.50 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इन सभी सड़क निर्माण कार्यों की कुल लंबाई 20.20 किलोमीटर है, जिन पर कुल 971.00 लाख (9.71 करोड़) की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके अतिरिक्त 5054-आरआर मद के अंतर्गत वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत योजना में कनेरा निम्बोदा सड़क से अजेता (कि.मी. 0ध्00 से 4ध्00) तक सड़क मरम्मत कार्य हेतु 80.00 लाख की स्वीकृति दी गई है। वहीं 5054-आरआर (बजट मद 14.01) वर्ष 2024-25 के अंतर्गत सिगरी हनुमानजी (कदमाली नदी) पर काजवे के स्थान पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है, जिस पर 1381.00 लाख (13.81 करोड़) की राशि व्यय की जाएगी।
विधायक कृपलानी ने इन सभी कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नमोनारायण रॉय, जलिया ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि अंबालाल मीणा, राजेंद्र शर्मा, कनिष्ठ अभियंता रवि जेमन सहित कल्याणपुरा, सिगरी एवं प्रकाशनगर के ग्रामीणों ने अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने किया, जबकि आभार नगर मंडल अध्यक्ष कपिल चौधरी ने व्यक्त किया। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नगर उपाध्यक्ष जगदीश माली, पुष्कर सोनी, नरेश आमेटा, लव आहूजा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष विमल कोठारी, नगर मंत्री रतन वैष्णव, ओमप्रकाश नाथ, धर्मपाल जाट, पूर्व नगर मंत्री मुकेश बम, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष आरती शर्मा, कल्याणपुरा बुथ अध्यक्ष भगवान लाल कीर, रूपलाल कीर, शंकरलाल कीर, किशन लाल कीर, बंसीलाल कीर, शांतिलाल कीर, सुरेश चंद्र कीर, भगतराम कीर, रमेशचंद्र कीर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading