24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। आकाश खटीक पिता मनोहर खटीक उम्र 30 वर्ष निवासी रामपुरा मल्लातलाई अम्बावाड़ी जिला उदयपुर ने 29 मार्च को थाने में लिखित रिपोर्ट दी कि उनकी वाहन मारुति ओमीनी वेन जिसके रजि. नम्बर त्श्र27 न्। 1411 है, जो दिनांक 25.3.2025 को हिम्मत बालाजी मंदिर होस्पिटल रोड से घोडी आगे महाराणा भुपाल चिकित्सालय कि दीवार के पास खड़ी थी जो 26 मार्च सुबह 11 बजे देखा तो गाड़ी मारुति ओंमनी उस स्थान पर नहीं मिली। आसपास देखा पर पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी को चुरा ले गया है। उक्त वाहन उनकी मां के नाम पर है। गाड़ी की तलाश कर कानूनी कार्यवाही करवाई की जाए। रिपोर्ट पर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर मे वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को गम्भीरता को लेते हुए उक्त प्रकार की वारदात करने वालों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास द्वारा थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपीयों की तलाश शुरु की गई। घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों से प्राप्त फूटेज, तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र द्वारा तलाश की गई जिस पर आज दिनांक 03.04.2025 को आरोपी सुनील जोशी पिता अशोक जोशी उम्र 32 वर्ष निवासी जेतारण थाना जेतारण जिला ब्यावर को मय मशरूका वाहन मारुति ओमीनी लेकर शहर मे बेचने की फिराक में घुमते हुए पाया जिसे डिटेन कर पुछताछ की गई तो उक्त वेन के बारे में पुछताछ की तो अपने स्वयं के द्वारा 25.3.2025 की रात्री में चोरी करना बताया, जिस पर आरोपी सुनील जोशी को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया एवं उक्त मामले का त्वरित खुलासा किया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी से अन्य और वारदात के खुलासा होने की संभावना को देखते हुए पुछताछ जारी है।
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुर
1 श्री शम्भु सिहं स.उ.नि.
- श्री मांगी लाल कानि नं 1133
- श्री धर्मपाल कानि नं 2670
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.