24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। झुंझुनू के चिड़ावा में में हाल में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में उदयपुर के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की महिला पहलवान माही ओड ने महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। इसी व्यायामशाला के बाल पहलवान अजय ओड ने 14 वर्ष छात्र वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस अवसर पर पहलवानों का सम्मान उदयपुर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमहापौर, भाजपा शहर जिला महामंत्री पारस सिंघवी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सुंदरसिंह भंडारी मंडल अध्यक्ष, भाजपा शहर जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा ने किया। दोनों ने पहलवानों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सिंघवी ने कहा कि जिला कुश्ती संघ उदयपुर के बेहतरीन पहलवानों का चयन कर उनकी हर संभव मदद करेगा, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन कर सकें।
माही ओड राजस्थान महिला विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उन्हें और उदयपुर जिले का गौरव बढ़ाने पर बधाई दी।
कोच हेमंत अठवाल ने बताया कि माही का अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हो सकता है। प्रथम स्थान प्राप्त पहलवान से पुनः चयन प्रतियोगिता होगी, जिसके लिए माही को और भी कड़ी तैयारी करवाई जाएगी।
व्यायामशाला संचालक कृष सेन ने विजेता पहलवानों को बधाई दी और पारस सिंघवी व सिद्धार्थ शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला की ओर से पहलवानों के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि वे अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर व्यायामशाला के अन्य पहलवान सुन्दर सोलंकी, दीपक मोदी, दिलीप कल्याणा, लोकेश कुमावत सहित कई युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.