– जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं वस्त्र वितरण किए
24 News Update उदयपुर। महावीर के सिद्धांत “सबको प्यार, सबकी सेवा” तथा “जियो और जीने दो” को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल, जो देश की शीर्ष प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं में से एक है, समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। संस्था का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना, वृक्षारोपण करना, पशु-पक्षियों को आहार देना, तथा नि:शुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर आयोजित करना है। इसी क्रम में महावीर इंटरनेशनल उदयपुर महाराणा भूपाल सामान्य चिकित्सालय एवं बाल एवं जनाना चिकित्सालय में अपनी अमूल्य सेवाएँ पिछले 40 वर्ष से दे रहा है। इसी तरह बड़ी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के माध्यम से 55 पौधों का पौधरोपण किया गया। अक्टूबर माह में नागेश ज्ञान केंद्र के सहयोग से लगभग 200 यूनिट रक्तदान का एक कीर्तिमान स्थापित किया गया। माह अक्टूबर 2025 के दौरान केन्द्र द्वारा विविध सेवा कार्यों के अंतर्गत जरूरतमंदों को 30 थालियाँ, 200 चम्मच, 150 कटोरियाँ, 150 गिलास, 200 पेटीकोट, 100 स्वेटर, 225 बेबी किट, 100 बेबी कंबल तथा 650 बिस्कुट पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही बाल एवं जनाना चिकित्सालय में नवजात शिशुओं, उनकी माताओं एवं छोटे बच्चों को आवश्यक बर्तन, वस्त्र व खाद्य सामग्री नि:शुल्क प्रदान की गई। दिव्य मदर मिल्क बैंक, सामान्य चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की माताओं को जो अपना दूध दान करती है उन्हें प्रतिदिन फलों का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। इसी प्रकार, जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों के लिए प्रतिदिन निशुल्क भोजन वितरण किया जाता है। इस सेवा में सहयोग के लिए संस्था सदस्य वीर दौलत सिंह भंसाली रोगियों को दलिया वितरण का कार्य किया जा रहा है इसके अतिरिक्त, गरीब मरीजों के साथ आने वाले 220 जरूरतमंद परिजनों के लिए मीठा भोजन वितरण के लिए संस्था सदस्य वीर सुरेश सिसोदिया के द्वारा मानव सेवा संस्था कराया गया। इन सतत सेवाओं के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केन्द्र ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान से “सेवा ही धर्म है” के संदेश को सार्थक किया है। संस्था के केन्द्र अध्यक्ष वीर रविन्द्र सुराणा, सचिव वीर सुरेश चंद्र बड़ीवाल एवं कोषाध्यक्ष वीर सीए अशोक खुर्दिया वीरा स्वराज जैन वीरा कृष्णा भंडारी के अमूल्य व सतत सहयोग से यह सभी सेवा कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.