24 News update उदयपुर, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 7वां खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई 2025 तक बिहार में होगी। इसमें 28 खेल स्पर्धाएं होंगी। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में भाग लेने वाली राजस्थान बालक बालिका वर्ग टीम के लिए चयन स्पर्धा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा 17 से 21 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें वालीबाल एवं मलखंब, फुटबॉल बालिका का चयन ट्राइल 17 अप्रेल को हुआ। 18 अप्रेल को सुबह 8 बजे रग्बी खेल में बालक/बालिका वर्ग हेतु चौगान स्टेडियम जयपुर, कबड्डी खेल में बालक/बालिका वर्ग हेतु 19 अप्रेल को सुबह 8 बजे चौगान स्टेडियम जयपुर तथा बास्केट बॉल बालक वर्ग व सेपक-तकरा बालक/बालिका वर्ग के लिए 21 अप्रेल सुबह 8 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।
जिला खेल अधिकारी डॉ पालीवाल ने बताया कि खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स की चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी की जन्मतिथि 1 जनवरी 2007 या इसके बाद की होनी चाहिए। राज्य संघ/शिक्षा विभाग/एनएसएफ/एसजीएफआई/सीबीएसई के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ी ही भाग ले सकता है। खिलाडि़यों का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधारकाडर्, पासपोर्ट, 10वीं की अंकतालिका, जन्मप्रमाण पत्र साथ ही स्कूल बोनाफाइड व खेलप्रमाण पत्र आवश्यक रूप से साथ में लेकर उपस्थित होना होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.