इन स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट 25 हजार से ज्यादा तक की होगी बचत, ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए

इन स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट 25 हजार से ज्यादा तक की होगी बचत, ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए होली का त्योहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि ऑफर्स और बचत का भी होता है. इस बार अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! Ola Electric ने होली के मौके पर अपने S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है.

इन स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट 25 हजार से ज्यादा तक की होगी बचत, ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए

यह भी पढ़े: Royal Enfield Hunter 350 मात्र 8 हजार रूपये दे कर घर ले जाये रुआब दिखाने वाली धाकड़ हंटर बाइक

ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि इस सेल के तहत ग्राहक एस1 एयर पर 26,750 रुपये और एस1 एक्स+ (जेन-2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है. फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी. इसके अलावा, कंपनी अपने S1 Gen 3 रेंज के सभी स्कूटर्स पर भी 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है.

हर बजट के लिए स्कूटर उपलब्ध Scooters available for every budget

एस1 जेन-2 और जेन-3, दोनों के साथ, कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये (त्योहारी छूट के बाद) तक के सभी मूल्य पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. एस1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के एक साल के मुफ्त मूव ओएस+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की विस्तारित वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. 

इन स्कूटर्स पर भारी डिस्काउंट 25 हजार से ज्यादा तक की होगी बचत, ऑफर सिर्फ सिमित समय के लिए

जेन-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख एस1 प्रो+ 5.3 किलो वाट घंटा और चार किलो वाट घंटा शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 1,85,000 रुपये और 1,59,999 रुपये है. चार किलो वाट घंटा और तीन किलो वाट घंटा बैटरी विकल्पों में उपलब्ध एस1 प्रो की कीमत क्रमशः 1,54,999 रुपये और 1,29,999 रुपये है. 

यह भी पढ़े: 6000mAh की शानदार बैटरी के साथ Realme 19 मार्च को लांच करने जा रहा है यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन

एस1 X शृंखला की कीमत दो किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपये, तीन किलो वाट घंटा के लिए 1,02,999 रुपये और चार किलो वाट घंटा के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि एस1 X+ चार किलो वाट घंटा बैटरी के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. 

एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे You will also get extra benefits

इस होली ऑफर के तहत ग्राहकों को सिर्फ छूट ही नहीं, बल्कि अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. S1 Gen 2 के नए खरीदारों को 1 साल का फ्री Move OS+ (कीमत 2,999 रुपये) मिलेगा. 14,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी सिर्फ 7,499 रुपये में मिलेगी.


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading