कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता एवं सांवलिया जी सड़क मार्ग पर मंगलवार को खोड़ीप से निकले पाच पद यात्रियों में से एक पद यात्री से चाकू की नोक पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन जनों ने मारपीट कर पीड़ित युवक से मोबाइल छीन कर ले भागे जानकारी के अनुसार खोडीप निवासी मनोज कुमावत पुत्र चौन राम कुमावत उम्र 18 वर्ष अपने चार साथी हरीश कुमावत, पवन कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत एवं शुभम बैरागी के साथ सांवलिया जी के लिए निकले थे।
आसावरा माता से कुछ दूर चलने के बाद तरजेला के समीप तीन अज्ञात बदमाश उनके पास पहुंचे तीनों ने बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर अपने मुंह बाध रखे थे । पीड़ित मनोज कुमार के समीप तीनों व्यक्ति पहुंचे एवं पहुंचते ही उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल पर लगा हुआ लकड़ी का डंडा निकाल लिया एवं जेब से चाकू निकालकर युवक के गर्दन पर लगा दिया एवं मारपीट करते हुए उससे मोबाइल छीन लिया एका एक हुई घटना से मनोज हड़बड़ा गया। उसके साथी कुछ ही दूरी पर आगे पीछे चल रहे थे कुछ पद यात्री प्रतापगढ़ जिले के निवासी थे वह भी पीछे आ रहे थे चिल्लाने पर सभी पद यात्री पहुंचे तब तक तीनों युवक मोटरसाइकिल से मंडफिया की तरफ भाग निकले घटना की सूचना भदेसर पुलिस थाना एवं मंडपीया पुलिस थाना दोनों को दे दी गई है घटना हुई वह दोनों पुलिस थानों की सरहद पर हुई है इसी के साथ 112 को भी घटना की जानकारी दे दी गई दिनदहाड़े लूट की इस घटना से हर कोई अचंभित है एवं अपने आप को डरा सा महसूस कर रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.