24 News update, बांसवाड़ा | बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में सामने आए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने युवती की हत्या के मामले को सुलझाते हुए उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रेम संबंधों के चलते शादी का दबाव बना रही साली की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया था।
लाश के साथ दफन हुए थे राज़
5 जून को बारी सजवानीया के जंगल से मिट्टी में दबा हुआ एक युवती का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हाथ और पैर मिट्टी से बाहर दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाल कर पहचान की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शव को मोर्चरी में रखवाकर सोशल मीडिया पर उसकी फोटो साझा की गई। इसके बाद परिजन पहुंचे और गले के लॉकेट व अन्य चीजों के आधार पर मृतका की पहचान सुखा कुमारी (24) निवासी जगलावदा, थाना पारसोला के रूप में हुई।
परिजनों को पहले से था शक
सुखा की मां ने बताया कि वह 30 मई को मुंगाना जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। मोबाइल नहीं होने के कारण संपर्क भी नहीं हो पाया। शव की तस्वीरें देखकर उन्हें संदेह हुआ और मोर्चरी पहुंचने पर पहचान की पुष्टि हुई। शक की सुई सीधे उनके दामाद राजू की ओर गई, जिसकी शादी सुखा की छोटी बहन से हुई थी।
गिरफ्तारी से खुली हत्या की परतें
जांच में सामने आया कि हत्या के बाद राजू फरार हो गया था। उसका मोबाइल बंद था और लोकेशन बार-बार बदल रहा था। पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी निगरानी की मदद से उसे 8 जून को भवानपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया, जहां से वह अहमदाबाद भागने की फिराक में था।
पूछताछ के दौरान राजू ने शुरुआत में फांसी की झूठी कहानी सुनाई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। सख्ती से पूछने पर उसने सच कबूल कर लिया।
प्यार, शक और दबाव ने ली जान
आरोपी ने बताया कि उसका साली सुखा से लंबे समय से संबंध था। हाल ही में उसे शक हुआ कि सुखा किसी और से बात करती है। जब वह घर आई तो दोनों में बहस हुई। नाराज होकर सुखा जंगल की ओर चली गई, जहां वह उसके पीछे गया। वहां फिर बहस के दौरान सुखा ने शादी की जिद की। बात नहीं मानने पर राजू ने गुस्से में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को नीम के पेड़ के पास गाड़ दिया।
पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व सब्बल भी बरामद कर लिए गए हैं। टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह सहित उप निरीक्षक व कई जवान शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.