24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती गलियाकोट पंचायत समिति ग्राम पंचायत गरीयता में सेवा पर्व पखवाडा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ जिसमें स्वच्छता पंखवाडे के तहत् कचरा गाडी रवाना की गई।
कार्यक्रम शिविर प्रभारी रामनारायण कुमावत विकास अधिकारी,नायब तहसीलदार दिनेश डोडीयार,सहायक विकास अधिकारी हितेंद्र भावसार, प्रशासक शीला डामोर के सानिध्य मे कैंप का आयोजन किया गया शिविर मे स्वच्छता ही सेवा पखवाडा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत घर घर कचरा संग्रहण के लिए वाहन रवाना किया गया एवं गांव एवं नालियों की सफाई करवाई गई पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के 4, सामुदायिक शौचालय के एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसकी स्वीकृति जारी की गई. स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे के 15 आवेदन तैयार किये गए. राजस्व विभाग द्वारा मूल निवासी के 10 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 10 आवेदन, धारा 136 के अंतर्गत नाम शुद्धि के 2 प्रकरण, राजस्व रिकॉर्ड मे रास्ता दर्ज करने का एक प्रकरण प्राप्त हुआ, विरासती नामांतकरण के 1 प्रकरण प्राप्त हुआ जिसको निस्तारित किया गया. 15 फार्मर आई डी बनाई गई.रा ऊ मा वीं गरीयता हेतु 12 बिसवा भूमि का आवंटन का प्रस्ताव तैयार किया गया.खाद्य विभाग अंतर्गत 7 राशनकार्ड का आधार सत्यापन किया गया एवं 2 लोगो के आवेदन तैयार करवाये गए कृर्षि विभाग मुख्यमंत्री बजट घोषणा अंतर्गत लघु एवं सीमांत कृषको को बैलो द्वारा खेती करने के 7 आवेदन तैयार करवाये गए.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार सत्यापन, पेंशन सत्यापन, पालनहार चिन्हिकरण, पेंशन आवेदन तैयार करवाये गए. कैंप मे सहायक विकास अधिकारी विकास सेमलावत, समाज कल्याण से हिल्पेश मेहता, गिरदावर नयना डामोर एवं जयेश पाटीदार , वरिष्ठ सहायक प्रतिक दवे, पटवारी गौरव भट्ट, पंचायत समिति से रमेश पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी राज पाटीदार, उपसरपंच कमलेश प्रजापत, शैलेन्द्र जोशी,समाजसेवी मोहनलाल डामोर, राजेंद्र भगोरा, रणजीत सिंह, गणपत झांडा सहित ग्रामीण एवं विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.