– औदिच्य समाज का सामूहिक गरबा पुरोहितों की मादड़ी में आयोजित
24 News Update उदयपुर। श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मंडल की ओर से पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी का देवरा मंदिर प्रांगण में समस्त औदिच्य समाज के सामूहिक गरबा उत्सव में भरपूर रंग जमा। सामाजिक स्तर पर आयोजित इस भव्य महोत्सव में आज समाज के अधिकांश महिलाएं ट्रेडिशनल वेशभूषा में नजर आए। भक्ति भाव के साथ आराधना की और गरबा के गानों पर जमकर डांडिया खेले। डांडियों की खनक के साथ देर रात तक समाजजनों खुब गरबा खेला। महोत्सव में पारंपरिक गीतों की धुन पर सभी ने गरबे का आनंद लिया।
संस्थापक हीरालाल गोकलावत व पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत ने संयुक्त रूप से बताया कि नवरात्रि के सातवें दिन माताजी की महाआरती शोभालाल-रतनी देवी गोकलावत, अजय, पियुष गोकलावत परिवार द्वारा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहीं और दुर्गा माता की आराधना की। गरबा महोत्सव में मांगीलाल गोन्दावत, तुलसीराम डूंगावत, छनगलाल डूंगावत, शोभालाल गोकलावत, हीरालाल जीवावत सहित कई औदिच्य समाज के गणमान्य बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
परिषद के उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोन्दावत व कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत ने बताया कि सर्वप्रथम माताजी की पहली आरती हुई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। इसके बाद शुरू हुए डांडियों की खनक और गरबे के गानों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद माँ की भक्ति गीतों पर महिलाएं – पुरुष और बच्चों ने गरबा रास किया। प्रतियोगिता करवाई जिसमें बच्चों को परितोष देकर सम्मान दिया गया। नवरात्र के 9 दिनों तक मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना हो रही है। रोज विशेष भोग अर्पित हो रहा है।
परशुराम गरबा मंडल के भोपाजी गणेशलाल ईडाणा व डालचंद बोरीवाल ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना, गरबा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उन्होने बताया कि समस्त औदिच्य समाज जन गरबा महोत्सव में भाग रहे है। प्रतिदिन समाजजनों द्वारा अलग-अलग प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
अध्यक्ष झमकलाल धुलावत व सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि हर दिन अलग-अलग थीम पर गरबा नृत्य आयोजित होगा। साथ ही, महिलाओं और युवाओं के लिए पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहे है। गरबा होने के बाद बच्चों, युवा एवं महिलाओं के लिए कुर्सी रेस, चम्मच रेस, बोरी रेस सहित अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.