-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 3,486 महिलाओं की हुई जांच
24 News Update उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान 140 चिकित्सा संस्थानों पर 3,486 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
राज्य सरकार की ‘मां वाउचर योजना’ के तहत 445 गर्भवती महिलाओं को मां वाउचर जारी कर निशुल्क सोनोग्राफी जांच के लिए सरकारी एवं पंजीकृत निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर भेजा गया।
डॉ. बामनिया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का ब्लड, यूरीन, हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर सहित अन्य जांचें निशुल्क की जाती हैं। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर विशेषज्ञ परामर्श के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाता है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को प्रसव के दौरान संभावित जटिलताओं से बचाव हेतु परामर्श दिया गया। इसके साथ ही स्तनपान, पोषण, टीकाकरण, आयरन, कैल्शियम एवं विटामिन सेवन को लेकर जागरूक किया गया।
जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों से प्राप्त ऑनलाइन रिपोर्ट का डेटा अपडेट कर राज्य स्तर पर प्रेषित किया गया। डीएनओ प्रताप सिंह ने मां वाउचर वितरण की रिपोर्ट तैयार कर राज्य को भेजी।यह अभियान प्रत्येक माह 9, 18 और 27 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.