24 News Update अहमदाबाद | गुजरात के अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों—पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों—ने जहरीली दवा खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन (11), बेटा मयूर (8) और सबसे छोटी बेटी प्रिंसी (5) के रूप में हुई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक कमरे में दो चारपाइयों पर शव मिले। एक चारपाई पर पति-पत्नी, जबकि दूसरी पर तीनों बच्चों के शव पड़े थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।
ऑटो रिक्शा चलाते थे विपुल
परिवार बगोदरा बस स्टेशन के पास एक किराए के मकान में रहता था। परिवार के मुखिया विपुल वाघेला ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मकान मालिक वधाभाई अमराभाई बोलिया ने बताया कि यह परिवार सिर्फ एक महीने से किराए पर रह रहा था। रविवार सुबह जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, धंधुका डिवीजन के एएसपी, एफएसएल, एलसीबी और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.