24 News Udpate उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) की ओर से सविना खेड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। भाजपा नेताओं पर गरीबों के सपनों को सौंदने के गंभीर आरोपों के बाद भी अब तक भाजपा ने ना तो कोई आंतरिक जांच की है, ना ही गंदी मछलियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। इससे अंदरखाने भी असंतोष है, कर्मठ कार्यकर्ता परेशान है कि आखिर कोई जमीन माफिया बनकर पार्टी की शूचिता और महान रीति-नीतियों से खुलेआम कैसे खेल कर सकता है?
इस बीच कांग्रेस अब इस मामले में खुलकर मैदान में आ गई है। नेताओं को फेस करने की बजाय यूडीए आयुक्त आज अपने ऑफिस से ही नदारद हो गए। जबकि अगर वे सही हैं व कार्रवाई जायज है तो पुरजोर तरीके से वे दस्तावेजों सहित अपनी बात रख सकते है। आयुक्त पर आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण में नेताओं के लिए काम करते हैं। बिना अनुमति से बनी होटलों रिसोर्टो को जब्त करके छोड़ देते हैं तोड़फोड़ की कोई कार्रवाई नहीं करते। नेताआेंं का इशारा होते ही गरीबों का आशियाना उजाड़ने में देर नहीं लगाते। आयुक्त इतने आरामपसंद हैं कि इनके कार्यकाल में बहुमंजिलों इमारतें बन जाती हैं बिना अनुमति के और करोड़ों खर्च होने के बाद ये कार्रवाई का आदेश देते हैं। याने पूरा का पूरा सिस्टम पॉलिटिकली मोटीवेटेड है, नियमों का धुआं उड़ रहा है। कार्रवाई आयुक्त सहित सभी कर्मचारियें पर भी होनी चाहिए जिन पर अतिक्रमण नहीं होने देने का जिम्मा है लेकिन राजनीतिक आकाओं के दम पर ये कुर्सी और मलाई दोनों का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
प्रवक्ता डॉक्टर संजीव राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यूडीए कार्यालय के बाहर कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और नारेबाजी के दृश्य देखे गए। कांग्रेस कार्यकर्ता यूडीए कार्यालय के मुख्य गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दो बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर उन्हें पीछे किया। कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए तो पुलिस ने तुरंत उन्हें नीचे उतरने को कहा।
कमिश्नर से मिलने पर अड़े रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ और देहात अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे यूडीए कमिश्नर राहुल जैन से ही मिलना चाहते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कमिश्नर कार्यालय में नहीं हैं, ज्ञापन सचिव को सौंप दें, लेकिन कार्यकर्ता इस पर अड़ गए। लंबी नोकझोंक के बाद यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर मौके पर पहुंचे, जहां कांग्रेस नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सविना खेड़ा क्षेत्र में की गई कार्रवाई बिना नोटिस के की गई, जिससे गरीब परिवारों के घर और प्लॉट उजाड़ दिए गए।
भाजपा पर लगाया पक्षपात का आरोप
फतहसिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा शासन में प्रशासन आम लोगों के साथ अन्याय कर रहा है। उन्होंने मांग की कि कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच की जाए। उन पर एफआईआर करवाएं।
कई कांग्रेस नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन में कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, केके शर्मा, शंकर चंदेल, अरुण टांक, मोहसिन खान, फिरोज शेख, सिद्धार्थ सोनी, नजमा मेवाफरोश और शांता प्रिंस सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
चार दिन पहले तोड़ा गया था सविना खेड़ा का अतिक्रमण
यूडीए ने हाल ही में सविना खेड़ा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माणों को हटाते हुए कार्रवाई की थी। प्राधिकरण के अनुसार, यह जमीन सरकारी थी जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर पक्के निर्माण कर लिए थे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई गरीबों के घर उजाड़ने और बिना पूर्व सूचना के की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.