24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। उपखण्ड स्तर पर 4 नवम्बर को वागड़ महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। वागड़ महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रभार वितरण के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आयोजन प्रभारी तहसीलदार रमेशचंद्र वढेरा ने बताया कि जिला प्रशासन से मिले निर्देशानुसार महिपाल खेल मैदान पर प्रातः 10 बजे से साफा बांधो, मटका दौड़, कुर्सी दौड़, सितोलिया, रस्साकशी, मेहंदी, रंगोली आदि कार्यक्रमों का आयोजन एसीबीईओ रमेशचंद्र प्रजापत तथा प्रधानाचार्य वेलचंद पाटीदार के मार्गदर्शन में जिला खेल विभाग व पर्यटन विभाग द्वारा किया जाएगा।
सायं 6 बजे मसानिया तालाब पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में दीपदान तथा रात्रि 7 बजे महिपाल खेल मैदान के रंगमंच पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मोहम्मद सुहैल के नेतृत्व में परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजेताओं को पारितोषिक वितरण उपस्थित गणमान्यों के करकमलों द्वारा होगा। पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखेगा।
इस अवसर पर प्रभारियों के साथ विकास अधिकारी हीराराम मेघवाल, नायब तहसीलदार रिचा डामोर, अभियंता अरविंद पाटीदार, लोकेश भटेवरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के किर्तेश पाटीदार, सीडीपीओ पारी परमार, राजीविका कन्हैयालाल, सुमन पाटीदार, कन्हैयालाल व्यास तथा प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.