24 News Update जयपुर। शनिवार दोपहर जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा अमायरा देव की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। छात्रा झाड़ियों में गिरी, जहां सिर दीवार से टकरा गया। स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्ची को तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अमायरा मानसरोवर के द्वारका अपार्टमेंट में रहती थी। हादसे की सूचना पर मां शिबानी देव और पिता विजय देव अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने न केवल घटना स्थल की सफाई करवा दी, बल्कि खून के धब्बे और अन्य सबूत भी मिटा दिए। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने आरोप लगाया कि छात्रा को शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद मानसरोवर थाना पुलिस और एफएसएल टीम स्कूल पहुंची और मौके से सबूत जुटाए। थाना प्रभारी लखन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में छात्रा के चौथी मंजिल पर अकेले जाने और रेलिंग पर बैठने के बाद गिरने की बात सामने आई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।परिजनों की सहमति के बाद रविवार सुबह जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.