Site icon 24 News Update

शादी से एक दिन पहले युवती ने कुएं में कूदकर दी जान, ब्लैकमेल करने वाला प्रेमी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। सरोदा थाना पुलिस ने शादी से एक दिन पहले कुएं में कूदकर जान देने वाली युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शिवराजपुर गांव का है, जहां 19 अप्रैल को होने वाली शादी से एक दिन पहले 18 अप्रैल को दुल्हन स्नेहा उर्फ नेहा का शव गांव के एक कुएं में मिला था।
ब्लैकमेल कर रहा था प्रेमी
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता नारायण प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी बेटी नेहा की 19 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन 18 अप्रैल को उसका शव कुएं में मिला। परिजनों ने युवती की मौत पर संदेह जताते हुए अज्ञात व्यक्ति पर उसे आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया था।
प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग का खुलासा
पुलिस ने जांच के दौरान कॉल डिटेल और पारिवारिक बयानों के आधार पर सूरजगांव निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर चौबीसा को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि स्नेहा और मनोज के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन शादी तय होने के बाद नेहा ने मनोज से बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज मनोज ने नेहा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
मजबूरी में उठाया कदम
जांच में यह भी सामने आया कि मनोज की ब्लैकमेलिंग से परेशान नेहा ने 18 अप्रैल को शादी से एक दिन पहले कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।

Exit mobile version