कविता पारख

24 News Update निम्बाहेडा। समूह बनाकर शादी कराने के नाम पर लड़की को बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रूपये ऐंठने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने चार महिलाओं यूपी की निवासी सुनीता पत्नी छोटे लाल यादव, जयमाला पत्नी रामरतन चौहान, बबित्ता पत्नी वीरेन्द्र कनौजिया धोबी एवं शांति पुत्री बनवारी प्रसाद पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एमपी के नीमच जिले के जिरन थानांतर्गत हरनावदा निवासी विजय जाट पुत्र गणपत जी जाट ने सोमवार को निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह व उसके परिवार द्वारा विवाह हेतु अपने परिचितों के द्वारा ग्रुप व मेरीज ब्यूरो में विज्ञापन दिये थे। उस वजह से उनके पास एक अनजान मोबाईल नम्बर से कॉल आया जिस पर उससे व निम्बाहेडा निवासी उसके परिचित से चर्चा हुई। जिसमे उन्होने अपने परिचित की लडकी की शादी का प्रस्ताव रख कर शादी हेतु परिवार के सदस्यों द्वारा दो लाख 70 हजार रूपये लड़की के परिवार को देने का कहा। इस बात पर वे राजी हो गये व उन्हे उनके परिचित निम्बाहेड़ा वालो के घर अटल नगर में बुलाया। वही पर विजय जाट व लडकी पुजा की शादी माला पहना कर संम्पन हुई। लड़की पक्ष में साथ आये हुये 6-7 लोगो के कहने पर सलीम, अनवर और गोरी बी को दो लाख 70 हजार रूपये सिपुर्द कर दिये, फिर उसे लडकी के साथ उनके घर भेज दिया गया। अगले दिन लड़की के साथियो के द्वारा अलग अलग मोबाईल नम्बर से कॉल करना शुरू कर दिया व फर्जी एसपी अशोक कुमार बन कर शिकायत होने का कॉल आया व इनके साथियों द्वारा 02 लाख रूपयों और की मांग की गयी। पीड़ित विजय जाट की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
मामले में आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में थाने के एएसआई नवलराम, महिला कानि. इन्द्रा, स्नेहलता, अनिता व कानि. प्रमोद कुमार द्वारा ग्रुप बनाकर शादी के नाम पर लड़की को बेचने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर रूपये ऐंठने के मामले में ग्रुप की लड़की सहित चार महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, समूह के अन्य सदस्यों सलीम पुत्र फैज मौहम्मद निवासी डुन्डलोद जिला झुझुनु व अनवर अहमद पुत्र उमर खां निवासी खानपुरा अजमेर की तलाश जारी है।
आरोपियों की तरीका वारदातः -’
मामले में आरोपियों सुनीता पत्नी छोटे लाल यादव निवासी खराबाजंग थाना नौतनवा जिला महराजगंज यूपी, जयमाला पत्नी रामरतन चौहान निवासी राजधानी अंगाह थाना गोरखपुर यूपी, बबित्ता पत्नी वीरेन्द्र कनौजिया धोबी निवासी खवरिया गौरा बाजार के पास थाना चिल्हिया जिला सिद्धार्थनगर यूपी एवं शांति पुत्री बनवारी प्रसाद पासवान निवासी करमेल बनरही थाना खरूदपुर जिला देवरिया युपी अपने साथियों सलीम, अनवर व अन्य के साथ एक ग्रुप बनाकर शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे लड़के व उसके परिवार से सम्पर्क करते हैं तथा लड़की व उसके परिवार की आर्थिक स्थित्ति खराब होने की बात कहते हैं। अपने आपको लड़की का नजदीकी रिश्तेदार बताते हैं व लड़की का फर्जी आधार कार्ड व नाम तैयार कर लड़के व उसके परिवार से मिलकर लड़की की शादी की रस्में करवाते है। लड़के पक्ष से शादी खर्च के नाम पर लाखो रूपये लेकर आपस में बांट लेते हैं व बाद में लडकी लड़के पक्ष से झगड़ा करती है तथा उसके साथी सलीम फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर लड़के व उसके परिवार के लोगों को डरा धमका कर लड़की को वापस ले जाने की धमकी देते हैं। उक्त आरोपियों व उनके साथियो के द्वारा प्रार्थी के साथ उपरोक्त घटना कारित कर पीड़ित से 2 लाख 70 हजार रूपये धोखाधड़ी पूर्वक हड़प लिये गये।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading