24 News update udaipur
उदयपुर ज़िले की गोवर्धनविलास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली कुख्यात गैंग ‘टाइगर बाबा-425’ के मुख्य सरगना और खेरवाड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर नितेश उर्फ कूका को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम द्वारा की गई। प्रकरण संख्या 152/25 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत यह गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ़्तार आरोपी नितेश लिम्बात ने पुलिस पूछताछ में गोवर्धनविलास, टीडी, कल्याणपुर और बाघपुरा थाना क्षेत्रों में लूट की कुल चार वारदातें स्वीकार की हैं। इसके पहले 18 मई 2025 को इसी गैंग के एक अन्य सदस्य ललित उर्फ ललिया को भी गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में 10 से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा हुआ था।
गैंग की पहली वारदात 21 अप्रैल को काया क्षेत्र में हुई थी, जहां तीन नकाबपोश युवकों ने एक बाइक सवार को मारपीट कर उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था। दूसरी घटना 20 मार्च को टीडी हाईवे पर हुई, जहां तलवार दिखाकर एक पॉवर बाइक छीनी गई। तीसरी वारदात बाघपुरा थाना क्षेत्र में धरतीमाता मंदिर के पास हुई, वहीं चौथी घटना कल्याणपुर के मांडवा घाटी क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने नगदी, मोबाइल और बैग लूटे थे।
गैंग ‘टाइगर बाबा-425’ की शुरुआत चार साल पहले प्रवीण सिंह उर्फ टाइगर, आर्यन मीणा, जीवन उर्फ जेडी और दिनेश कसौटा ने मिलकर की थी। सोशल मीडिया पर इनका प्रभाव बढ़ता गया, और अपराध के फोटो-वीडियो अपलोड कर युवाओं को प्रभावित किया गया। गैंग का उद्देश्य महंगी जीवनशैली और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट करना था।
अभियुक्त नितेश के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कुल 9 मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गैंग के एक और फरार आरोपी अजीत खराड़ी की तलाश में जुटी है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक कालू लाल, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, शैतान राम, दिनेश कुमार और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.