24 न्यूज अपडेट सलूंबर। अयोध्या छावनी के महंत एवं राम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज को महाराणा प्रताप निर्माण स्थली चावंड पर स्थित महाराणा प्रताप समाधि स्थल बंडोली पर आकर चीर निद्रा में सोए हुए प्रताप को नमन कर राष्ट्र को संदेश देने हेतु महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद आमेटा ने अयोध्या छावनी में पहुंचकर महंत जी को आग्रह किया और निवेदन किया कि 75 वर्ष के आजादी के कार्यकाल में भारत देश के कोई भी माननीय प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के प्रथम अमर सेनानी, प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की निर्वाण स्थली चावंड स्थित समाधि स्थल बंडोली में सोए हुए प्रताप को नमन करने हेतु नहीं पहुंचे । समिति अध्यक्ष आमेटा ने महंत जी को आग्रह किया की काफी सालों से महाराणा प्रताप स्मारक समिति के पदाधिकारी प्रधानमंत्री को लाने के लिए प्रयास कर रही है किंतु सफलता नहीं मिल पा रही है ।
इसी दिशा में महंत जी को आग्रह किया कि आप प्रधानमंत्री को इस स्थान पर आने के लिए प्रेरित करें और इस स्थान को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करा सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैचू ऑफ यूनिटी की तरह महाराणा प्रताप की स्टैच्यू ऑफ इंडिपेंडेंस (स्वतंत्रता का प्रतीक महाराणा प्रताप)के रूप में विकसित करने हेतु आग्रह करें ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.