Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा में होटल में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची; आग बुझाने के प्रयास जारी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में करेड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 148 कीड़ीमाल चौराहे के निकट नेशनल हाईवे स्थित होटल में अज्ञात से भीषण आग लग गई। आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। आग इतनी जोरदार है कि दूर से आग की लपटें नजर आ रही है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई व सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और कई पानी के टैंकर भी पहुंचे, जिनसे लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किए जा रहे है। बताया गया कि आग लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने अपने-अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर काबू में नहीं आई। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। करेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और टैंकर मौके पर मौजूद है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है।

Exit mobile version