Site icon 24 News Update

उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में आग, वन विभाग का स्टाफ बुझाने में जुटा

Advertisements

24 News Update उदयपुर,: सज्जनगढ़ सेंचुरी में आज शाम अचानक आग लग गई, जिससे इलाके की सूखी घास जल गई और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी। वन विभाग का स्टाफ तुरंत आग बुझाने में जुट गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गोरेला चौकी वाले प्वाइंट पर लगे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

DFO मौके पर पहुंचे, दमकल पहुंची लेकिन ऊंचाई के कारण नहीं आई काम

शाम करीब पौने छह बजे जब सेंचुरी से आग की लपटें और धुआं उठने लगा, तो वन विभाग को इसकी सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन से दमकल भी गोरेला रोड पर पहुंची, लेकिन ऊंचाई वाला इलाका होने के कारण दमकल का उपयोग नहीं किया जा सका।

इसी दौरान DFO सुनील सिंह भी मौके पर पहुंचे। सज्जनगढ़ सेंचुरी के स्टाफ एस.एस. तिवारी ने तुरंत वन विभाग के फील्ड स्टाफ और सेंचुरी की लैबर टीम को आग बुझाने के कार्य में लगा दिया।

झाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश

मौके पर स्टाफ और श्रमिकों ने झाड़ियों को तोड़कर झाड़ू बनाए और आग पर वार कर उसे आगे फैलने से रोकने का प्रयास किया। फिलहाल स्टाफ आग बुझाने में पूरी तरह लगा हुआ है और जल्द ही आग पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version