Site icon 24 News Update

चलते ट्रक में भड़की आग, जलकर खाक हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरा वाहन; ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर लगा लंबा जाम

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़-अजमेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बनास नदी के पास एक चलती हुई कंटेनर ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लदे हुए थे, जो कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना हमीरगढ़ थाना क्षेत्र की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे जैसे ही ट्रक बनास नदी की पुलिया पर पहुंचा, उसमें से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग भड़क गई और ट्रक आग की लपटों में घिर गया। सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत गाड़ियां रोकी और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

तीन दमकल गाड़ियों ने एक घंटे में पाया आग पर काबू
हमीरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी विकास यादव के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा और आसपास से फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक माल जल चुका था।

ब्रेक सिस्टम की खराबी से लगी आग की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक के ब्रेक जाम हो गए थे, जिससे गर्मी बढ़ी और संभवतः इससे आग लगी। हालांकि, पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए मामला सुरक्षित रखा है और जांच जारी है।

हाईवे पर जाम, पुलिस ने कराया ट्रैफिक क्लियर
हादसे के चलते हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए ट्रक को हटाने और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए क्रेन और राहत टीम की मदद ली। बताया जा रहा है कि कंटेनर में करीब 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद लदे थे, जो पूरी तरह जल गए। फायर और ट्रांसपोर्ट विभाग संयुक्त रूप से नुकसान का आकलन कर रहे हैं फिलहाल कंटेनर मालिक से संपर्क किया जा रहा है और पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version