24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ। परधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों में आग लगने की अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई। चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया, और कई यात्री पटरी पर कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। पुष्पक एक्सप्रेस (लखनऊ से मुंबई) के ब्रेक लगाने पर पहियों से धुआं निकलता दिखा। यात्रियों ने इसे आग लगने की घटना समझा और कोच छोड़कर पटरी पर कूद गए।
दूसरी ट्रेन की चपेट में आए यात्री
कर्नाटक संपर्क क्रांति (यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन) इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ गई। अंधेरे और शार्प टर्न के कारण पटरी पर खड़े यात्रियों को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं हुआ। अनुमान है कि हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के अधिकारियों ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ट्रैक पर शार्प टर्न के कारण यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस के आने की भनक नहीं लगी। ब्रेक लगाने पर निकला धुआं, पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से निकला धुआं आग की अफवाह में बदल गया।यात्री बिना सही जानकारी के ट्रेन से कूद गए, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कारणों का पता लगाने का आश्वासन दिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.