सलमान के घर फायरिंग केस में जांच के लिए जयपुर आई मुंबई एटीएस
जयपुर। मुंबई एटीएस ने सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है। मुंबई की एटीएस टीम जयपुर पहुंची व जयपुर के सोडाला थाने में बंद लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की। एटीएस मुंबई को अब यह शक हो चला है कि कहीं सलमान खान पर फायरिंग की प्लानिंग राजस्थान में तो नहीं की गई। इसे लेकर सोमवार सुबह चार सीनियर ऑफिसर की टीम ने रितिक बॉक्सर से सलमान खान पर फायरिंग को लेकर पूछताछ की। आपको बता दें कि फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाने के लिए एटीएस मुंबई की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में पूछताछ कर रही है। सलमान के घर पर फायरिंग करने वालों की तस्वीरें पहली ही मीडियामें आ चुकी है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने मीडिया को बताया कि रितिक बॉक्सर को धमकी से जुड़े मामले में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार कर लाया गया था। उसको सोडाला थाने में रखा गया है। मुंबई एटीएस को रितिक बॉक्सर, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी पर शक है। उनसेएटीएस की टीम ने पूछताछ की। टीम के चार अफसर सोडाला थाने में रितिक बॉक्सर से मिले व कडाई से पूछताछ की। रितिक बॉक्सर अभी अजमेर सेंट्रल जेल में है। वह राजस्थान में लॉरेंस का बहुत ही खास गुर्गा है जो लॉरेंस ने लोगों को धमकी देने व रेकी कर फायरिग करवाने का काम करता था। इधर मुंबई एटीएस की टीम ने बाल सुधार गृह में भी पूछताछ की है क्योंकि लारेंस ने ही पिछले दिनों बाल सुधार गृह से अपराधियों को भगा कर उनसे अपराध करवाए थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.