24 न्यूज अपडेट. प्रतापगढ़। आप इसे हद की लापरवाही कह सकते हैं। लेकिन सरकारी सिस्टम में सब कुछ हो सकता है। छोटी सादडी नगर के श्याम जी बगीची स्थित पटाखा बाजार में खड़ी दमकल में अचानक आग लग गई तो लोग हैरान रह गए। वह दमकल जिसको पटाखा बाजार में संभावित आग बुझाने के लिए तैनात किया गया था, उसमें ही आग लग गई। लोगों में हडक़ंप मच गया। लोगों ने सोचा कि फायर ब्रिगेेड में पानी होगा, उसी से आग बुझ जाएगी मगर मौके पर मौजूद दमकल कर्मचारियों ने बताया कि इसमें पानी नहीं है यह खाली है। इस पर पटाखा व्यवसायियों ने माथा पीट लिया और तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर पर पानी का जुगाड़ करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय रहते दमकलकर्मियों व व्यापारियों के साझा प्रयासों से आग बुझ गई। लेकिन बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि ऐसी घोर लापरवाही क्यों की गई कि जिस दमकल को आग बुझानी थी, खुद उसकी आग को बुझाने के प्रयास उल्टे पटाखा व्यापारियों को करने पड़ गए। पालिका ओर प्रशासन अब लकीर पीट रहा है व घटना के कारणों की जांच की जा रही है जो शायद लंबी चलेगी व दोषियों को बचाया जाएगा जैसा कि सरकारी सिस्टम में होता ही रहता है। प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि छोटी सादड़ी नगर के श्याम जी की बगीची में पटाखा बाजार लगा है। यहां लाइसेंसी पटाखा विक्रेताओं ने बड़ी बड़ी दुकानें लगा रखी हैं। अप्रिय घटना को रोकने व एहतियातन जैसा कि हर पटाखा बाजार में होता है। मौके पर सुरक्षा के लिए इंतजाम नगर पालिका की ओर से होते हैं। उसकी तहत दमकल तैनात की गई थी, लेकिन लापरवाही की हद तो तब हो गई जब यह दमकल खाली थी, पानी से भरी नहीं थी। इसमें अचानक आग लग गई। धूंआ उठता देख व्यापारी तुरंत पास में गए व बाल्टियों में लाए पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। इस मामले में पालिका की बड़ी थू-थू हो रही है। व्यापारियों ने सवाल उठाए कि जब दमकल खाली है तो सुरक्षा का पैसा व्यापारियों से क्यों वसूला जा रहा है। लोगों ने कहा कि नेता और अफसरों को दीपावली की नेग न्योछावर लेने से फुर्सत मिले तो इस ओर ध्यान दें।
*हद की लापरवाही : पटाखा बाजार की सुरक्षा के लिए लगाई फायर ब्रिगेड में लगी आग,फायर ब्रिगेड में नहीं था पानी, व्यापारियों ने बुझाई आग*

Advertisements
