
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेडा। जेके सीमेंट के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर स्वर्गीय श्री यदुपति जी सिंघानिया साहब के 71 जन्मदिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी पूर्व विधायक अशोक नवलखा जे के सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल द्वारा द्वीप प्रजनन कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेके संस्थान हमेशा से निंबाहेड़ा क्षेत्र में जनकल्याण के कार्य हेतु सदैव अग्रसर रहा है इस श्रृंखला में निंबाहेड़ा को मोतियाबिंद मुक्त बनाने हेतु गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन जे के सीमेंट के आर टी सी सेंटर पर किया गया।
जेके सीमेंट के डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया कि उक्त शिविर में कुल 703 लोगों का नेतृत्व प्रशिक्षण हुआ जिनमे से 189 मोतियाबिंद के रोगियों की पहचान हुई जिन्हें चयनित कर अक्टूबर माह में नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय में निशुल्क ऑपरेशन के लिए जेके सीमेंट द्वारा ले जाया जाएगा।
श्री यदुपति जी सिंघानिया साहब के जन्म दिवस के अवसर पर सुरभि लेडीज क्लब द्वारा राजकीय चिकित्सालय में मैटरनिटी पैड्स बेबी किट एवं भोजन के पैकेट का वितरण करीब 500 मरीज और उनके परिजनों को किया गया उक्त अवसर पर सुरभि लेडिस क्लब की अध्यक्षा स्नेहा तोषनीवाल एव सेक्रेटरी सरला सिंह सहित कई महिलाएं उपस्थिति रही।
इसी कड़ी में यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा माइंस हेड यति शर्मा सहित श्रमिक संघ नेता सत्यनारायण मेनारिया एवं महामंत्री धर्मपुरी गोस्वामी द्वारा नगर की सांवरिया गौशाला में जाकर 250 गायों को हरा चारा और पौष्टिक आहार खिलाया गया।
इसी क्रम में जेके संस्थान द्वारा कर्मचारी स्वयंसेवी सहभागिता पल के अंतर्गत करीब 500 दो पहिया वाहनों के लिए चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण भी किया गया उक्त अवसर पर पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी यूनिट है मनीष तोषनीवाल एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा सहित कई अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.