24 न्यूज़ अपडेट पाली/जाडन. पीड़ित व्यक्ति ओमप्रकाश खारोल ने बताया कि करीब 7 सालो से जाडन मे निवास करता हूं मै व मेरा भाई नारायण तीन आईसकीम के टेम्पो लगाते है जिसमें दो आईस्क्रीम के टेम्पो जाडन टोल नाके पर लगाते है व एक टेम्पो जाडन गांव मे लगाते है। जिसके चलते जाडन आश्रम चालु होने पर एक टेम्पो आश्रम पर लगाते है,जिसके चलते करीबन एक माह पुर्व सुरेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी राजकियावास एक आईस्क्रीम का टेम्पो बनाकर आश्रम पर लाया और जहा पर मेरा टेम्पो लगा हुआ है उसी के सामने अपना टेम्पो लगाया एक दिन लगाने के बाद दुसरे दिन मुझे कहता है कि मै यहां का लोकल हूं तु यहां से अपना टेम्पो हटाले वरना निपटा दूंगा जिसके चलते मै राजस्थान धडकन पत्रिका में कार्य करता हूं तो दिनांक 25.08.2024 को करीब सुबह 12.30 बजे बाईक लेने पाली गया था तो पिछे से शैतान सिंह अपना टेम्पो लेकर आश्रम आया जहा पर मेरे टेम्पो पर अर्जुन खार वाल जो लडका बैठा रखा था, उसने मुझे फोन किया कि शैतान सिंह मुझे मारने पीटने की धमकियां दे रहा है तो मैने कहा कि शैतान सिंह से मेरी बात करा जब अर्जुन ने उक्त शैतान सिंह से मेरी बात कराई तो मैने शैतान सिंह को बौला कि मै आश्रम आ रहा हूं तुम उसे परेशान मत करो तो शैतान सिंह ने मेरा आईसक्रीम का टेम्पो चालु कर रोड के बीचो बीच छोड दिया पेट्रोल पम्प के पास खडी कर बौला कि उक्त तुम्हे टेम्पो को कोई भी टक्कर मार दे तो मेरा कोई लेना देना नही है। जिसके चलते मै आश्रम पहुंचा तो शैतान सिंह के रिश्तेदार सुरेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुनसिंह आशा होली व उसका साला श्रवण सिंह निवासी सलावडी गंगापुर से आये और मुझे जान से मारने की धमकियां दी तो मैने उस रोज डर के मारे अपना टेम्पो वहा से हटा लिया।चार दिन बाद शैतान सिंह एक और टेम्पो लेकर आया और मेरा टेम्पो जो जाडन मे लगता है उसके पास लगाया तो मेने कहा कि मैने अपना टेम्पो आश्रम से हटा लिया है अब तु जाडन गांव मे मेरे पास मत लगा तो उक्त शैतान सिंह,सुरेन्द्र सिंह, श्रवण ने मेरे साथ मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच की और कहा कि मै कोई टेम्पो हटाने वाला नही हूं उल्टा कल एक और टेम्पो लाकर तुम्हारे सामने खडा करूंगा। उसके बाद तीन दिन एक टेम्पो लाकर टौल टेक्स पर मेरे टेम्पो के पास लगा दिया तो वहां से भी मुझे अपना टेम्पो हटाने की व जान से मारने की धमकियां दी जिस पर वहां आस पास के लोगो ने उक्त शैतान सिंह से समझा ईश की फिर शैतान सिंह ने अपना टेम्पो हटा लिया था,दिनांक 02.09.2024 को करीब 1.30 बजे के आस पास उक्त शैतान सिंह मेरे आईसक्रीम के टेम्पो के पास आकर मेरे टेम्पो के आगे अपना आईसक्रीम का ठेला लगा दिया मैने मना किया तो उक्त शैतान सिंह, ने मेरे साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया और मुझे धमकियां दी कि मेरे पास देशी कट्टा है जिससे तुम्हे जान से मार दूंगा। मेरा ससुराल भी तेरे घर के पास है वो आकर तेरे परिवार को जान से मार देगें, मान जा वरना अंजाम अच्छा नही होगा तु जाडन छोड कर चला जा इस प्रकार से मुझे उक्त शैतान सिंह व इसके सहयोग सुरेन्द्र सिंह व श्रवण सिंह तीनों आरोपी परेशान कर रहे है ये लौग मेरे साथ व मेरे पास काम करने वाले अर्जुन व मेरे परिवार के साथ कभी भी घटना कारित कर सकते है।
अतः रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि उक्त शैतान सिंह व इसके सहयोगी सुरेन्द्र सिंह व श्रवण सिंह के विरूद्ध कार्यवाही कर मेरे व मेरे परिवार व मेरे पास काम करावे व उक्त व्यक्ति से देशी कट्टा करने वाले अर्जुन की जान माल की सुरक्षा बरामद करावे ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.