प्रतापगढ़. थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूरे मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही दो बाल अपचारियों को निरूद्ध कर चुकी है। थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में वांछित अपराधियों की घर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की विशेष टीम ने चोरी के मामले में इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी ने बताया कि कृषि उपज मंडी के लहसुन व्यापारी नितिन जैन ने 18 जुलाई को उसके बगवास स्थित गोदाम से सवा लाख रुपये की कीमत के 43 कट्टे लहसुन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन क्विंटल लहसुन और चोरी के काम में लिया गया टेंपो जब्त किया गया। इस मामले में एक आरोपी नंदलाल मीणा एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली कि आरोपी नंदलाल मीणा फलोदी में रह रहा है। इस पर विशेष टीम ने तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नंदलाल मीणा को फलोदी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सब आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी और चोरी के संबंध में पूछताछ करेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.