24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। केन्द्रीय मंत्री परुषोत्तम रुपाला के बयान की गूंज राजस्थान में भी सुनाई दे रही है और गुजरात के बाद राजस्थान में भी राजपूत समाज का विरोध बढ़ रहा है। कई कोशिशों के बाद अब खबर ये है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए जिम्मा दिया है। सीएम योगी बताया जा रहा है कि अब राजपूत बहुल सीटों पर दौरा करेंगे व डैमेज कंट्रोल का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री परुषोत्तम रुपाला ने गुजरात में एक सभा में क्षत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इसक बाद गुजरात सहित देशभर में राजपूत समाज में गहरा आक्रोष छा गया। इसके बाद देशभर में कई जगह सभाएं हुई जिनमें हजारों लोगां की उपस्थिति रही। राजपूत संगठन के पदाधिकारियों ने भी राजपूत वोटरों को भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ दिलाई। इधर राजस्थान में बयान के असर की काट करने के लिए कई नेता आगे आए लेकिन अब तक वे सफल नहीं हो सके हैं। ओम बिरला जैसे बड़े बीजेपी नेताओं ने कई कई बार रूपाला के बयान को व्यक्तिगत बताकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की, लेकिन राजपूतों का गुस्सा थम ही नहीं रहा है। परंपरागत वोटबैंक को खिसकता देख भाजपा अब राजपूत समाज को साधने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार रही है। आज सीएम योगी ने तीन लोकसभा सीटों के लिए कार्यक्रम किए। इन सभी सीटों पर राजपूत समाज का बड़ा प्रभाव माना जा रहा है। चित्तौड़ के निंबाहेड़ा में माल गोदाम से शेखावत सर्किल तक योगी आदित्यनाथ का रोड शो हुआ। दूसरी आम सभा राजसमंद जिले के भीम में रखी गई है। यहां भी राजपूत समाज का बड़ा वोट पॉकेट है। तीसरा कार्यक्रम जोधपुर शहर में रखा गया है. यहां पर राजपूत समाज से आने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। शेखावत के समर्थन में योगी 1 किलोमीटर तक रोड शो करने जा रहे है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.