उदयपुर। उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस ने भाई की गोली की मारकर हत्या करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार किया आरोपी ने आपसी झगड़े में अपने भाई को गोली मारी थी। मामला उदयपुर के मांडवा का है। थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में हत्या के आरोपी भाई हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा पुत्र हुरता को गिरफ्तार किया गया है। उसे पहाड़ी जंगल से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि 20 मई 2024 की रात सूचना मिली थी कि सुलाव में एक युवक को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंचे तो खेत में लाला पुत्र हुरता का शव चारपाई पर पड़ा था। उसके बांय कान के पास चोट का निशान था, जिससे खून निकल रहा था। उसकी पत्नी झुमली ने रिपोर्ट दर्ज कराई। एएसपी ग्रामीण गोपालस्वरूप मेवाड़ा और डिप्टी राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में आरोपी की तलाश शुरू की गई। सुलाव व हर गांव के पहाड़ी जंगल में डेरा डालकर और आरोपी को घेरकर पकड़ा। पुलिस मामले में आगे पूछताछ में जुटी है। मौके पर मृतक लाला की पत्नी झुमली ने रिपोर्ट दी जिस पर भादस थाना माण्डवा पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। लाश को सीएचसी कोटडा भिजवायी जाकर बॉडी का पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से पीएम करवाया जाकर लाश को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी बावत्योगेश कुमार पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर एवं गोपालस्वरूप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदयए ग्रामीण उदयपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं राजेन्द्रसिंह उप पुलिस अधीक्षक महोदयए वृत्त कोटडा के निकटतम सुपरविजन में आरोपी की तलाश हेतु चौकी विकरनी व चौकी जुडा से अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा आसूचना संकलित कर पता लगाया कि आरोपी हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा पिता हुरता उम्र 59 साल जाति गरासिया निवासी सुलाव थाना माण्डवा घटना के बाद सुलाव व हर के जंगलों व पहाड़ों में छिपता फिर रहा है। जिस पर मन प्रवीणसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी थाना माण्डवा मय जाब्ता द्वारा सुलाव व हर के जंगलों व पहाड़ों में घेरा दे करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में सघनता से तलाश कर आरोपी हदिया उर्फ हृदा उर्फ अदा को डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो हदिया उर्फ हदा उर्फ अदा पिता हुरता ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.