24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राखी के त्योहार पर बहनों को राजस्थान रोडवेज के साथ ही जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की सभी बसों में फ्री ट्रैवल की सुविधा दी गई है। आज ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दखल के बाद जेसीटीएसएल एमडी राम अवतार मीणा ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर का आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि जयपुर मेट्रो से हर दिन 30 हजार यात्री जबकि लो-फ्लोर बसों में 1.5 लाख लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। आपको बता दें कि उदयपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ओर से अलग-अलग रूटों पर नगर निगम की ओर से सिटी बसों का संचालन किया जा रहा हैं। यहां पर भी इसी प्रकार की सुविधा दी जा सकती थी लेकिन स्थानीय राजनेताओं ने इसकी कोई पहल नहीं की है। लोगों का कहना है कि उदयपुर में भी बहनों को यदि नगर निगम के कर्ताधर्ता चाहते तो ऐसी सुविधा दी जा सकती थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.