Advertisements
पूर्व मेजर जनरल डॉ. जी.डी. बक्शी का सम्मान
24 News update उदयपुर, 13 अप्रैल
भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी, प्रख्यात लेखक और विचारक डॉ. जी.डी. बक्शी का उदयपुर प्रवास के दौरान भावपूर्ण स्वागत और सम्मान किया गया। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने रविवार को उनसे शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उपरणा और महाराणा प्रताप की स्मृति-प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने डॉ. बक्शी को भविष्य में विद्यापीठ पधारने का निमंत्रण भी दिया, जिसे डॉ. बक्शी ने सहर्ष स्वीकार किया।
🗣️ डॉ. बक्शी का युवाओं के लिए प्रेरणास्पद संदेश
सम्मान समारोह में डॉ. जी.डी. बक्शी ने कहा,
“युवा चाहे कोई भी पेशा चुनें, पर उन्हें चाहिए कि वे भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्पराएं और नैतिक मूल्य न भूलें। देश को सदैव सर्वोपरि मानें।”
उन्होंने अपनी चर्चित पुस्तक ‘सरस्वती सभ्यता’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें उन्होंने भारत की प्राचीनतम सभ्यता के वैज्ञानिक और ऐतिहासिक प्रमाण प्रस्तुत कर देश के गौरव को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया है।
- इस अवसर पर निजी सचिव श्री के.के. कुमावत भी उपस्थित रहे।

