Site icon 24 News Update

डिप्लोमा इन फार्मेसी में हिना रंगरेज ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर शाहपुरा का किया नाम रोशन

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा मन में पढ़ने की लगन और आगे बढ़ने का जज्बा हो तो गरीबी कोई मायने नहीं रखती और परिस्थितियां भी झुक जाती है और आगे बढ़ने का रास्ता देती है। ऐसा कर दिखाया है शाहपुरा की हिना रंगरेज ने इसके माता-पिता मजदूरी करके और मां सिलाई करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए हिना को आगे पढ़ने की हिम्मत दिखाई। और माता-पिता सदेव उसको पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे और बेटी भी उनके सपनों पर खरी उतरी। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में हुए अपने 14 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संदीप बक्शी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सांसद मंजू शर्मा ने कार्यक्रम के पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में मातृशक्ति की स्मृति में वृक्षारोपण किया। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं
प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रौद्योगिकी, कानून और प्रशासन, सामाजिक विज्ञान, व्यवसाय और प्रबंधन, जीवन और बुनियादी विज्ञान, कंप्यूटर और सिस्टम विज्ञान, शिक्षा, फार्मास्यूटिकल विज्ञान, भाषा, साहित्य और समाज, होटल प्रबंधन व मीडिया अध्ययन, नर्सिंग आदि के साथ अनेक स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट उपाधि के उम्मीदवारों को 1600 से अधिक उपाधियां प्रदान की गई। जिसमें डिप्लोमा इन फार्मेसी वर्ष 2025 में शाहपुरा की बेटी असावा कॉलोनी निवासी हीना बानू रंगरेज पिता मुंशी मोहम्मद ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त कर जयपुर सांसद मंजू शर्मा के हाथों सम्मानित होते हुए शाहपुरा का नाम रोशन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को दिए अपने संदेश में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नवाचार के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के लिए विश्वविद्यालय व उपाधि प्राप्त बालक बालिकाओं की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने संयुक्त अरब अमीरात में जयपुर-जेएनयू के नए परिचालन परिसर का उद्घाटन करते हुए भारत की उच्च शिक्षा को वैश्विक उपस्थिति दर्ज करने को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संदीप बक्शी उपाधि ने उपाधि प्राप्त सभी उम्मीदवारों को बधाई व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । उक्त सभी जानकारी देते हुए राज. अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन(रकमा) के जिलाध्यक्ष सलीम डायर ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली बालिका एक सामान्य परिवार से होते हुए अपनी लगन और मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए अपने वह अपने माता-पिता व विश्वविद्यालय के फैकल्टी प्रोफेसरों का सहयोग होना बताया।

Exit mobile version