24 News update जबलपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने इस संवेदनशील घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आरोपी मोहम्मद ओसाफ खान (उम्र 27) को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पोस्ट में?
ओसाफ खान ने पहलगाम हमले से जुड़ी एक तस्वीर पर फेसबुक पर लिखा —
“जो औरत लाश के पास खड़े होकर रो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए। हो सकता है, उसने ही शूटर को हायर किया हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो।”
इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
आरोपी की पहचान और पृष्ठभूमि
- नाम: मोहम्मद ओसाफ खान
- पिता: बसीर खान
- उम्र: 27 वर्ष
- निवासी: न्यू आनंद नगर, जबलपुर
- पेशा: आंख की एक क्लिनिक में कार्यरत
पुलिस की सख्त निगरानी और कार्रवाई
जबलपुर एसपी सम्पत उपाध्याय और एएसपी आनंद कलादगी के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल को पहले से ही सतर्क किया गया था कि संवेदनशील विषयों पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए।
थाना हनुमानताल के प्रभारी धीरज राज को जैसे ही आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना मिली, उन्होंने अभय श्रीवास्तव (32 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, भोला नगर की शिकायत पर तत्काल धारा 196(1) BNS के तहत अपराध क्रमांक 287/25 दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। चूंकि इस पोस्ट से लोगों में आक्रोश है, इसलिए आरोपी पर धारा 170 BNSSS के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश करेगी।
एसपी की चेतावनी
एसपी सम्पत उपाध्याय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि,
“सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ, झूठी या अमर्यादित पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश जहां एकजुट होकर दुख प्रकट कर रहा है, वहीं इस प्रकार की अमर्यादित पोस्ट न सिर्फ मानवीय संवेदना को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं। जबलपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह संकेत दिया है कि कानून व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

