24 News Update संभल। सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में संभल की दो सगी बहनों समेत कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों में अमरोहा की एक युवती और एक युवक भी शामिल है। युवतियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और कमाई बढ़ाने के लिए जानबूझकर गालियां देतीं और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करती थीं।
पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों महक और मेहरुल निशा उर्फ परी का इंस्टाग्राम अकाउंट “महक परी” नाम से है, जिस पर वे अश्लील रील्स पोस्ट करती थीं। इस अकाउंट पर अब तक 546 पोस्ट और 4.67 लाख फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं, गिरफ्तारी के बाद भी दोनों के फॉलोअर्स की संख्या हर घंटे 5-6 हजार तक बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने की शिकायत, SI ने कराई FIR
13 जुलाई को मंसूरपुर चौकी प्रभारी SI मोहित चौधरी जब शाहबाजपुर कला गांव में गश्त पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव की दो बहनें अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल रही हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि इस गतिविधि में अमरोहा निवासी युवती हिना और युवक जर्रार आलम भी शामिल हैं। उसी दिन चारों के खिलाफ असमोली थाने में FIR दर्ज कराई गई।
15 जुलाई को गिरफ्तारी, फिर कोर्ट से मिली जमानत
FIR के बाद चारों आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन 15 जुलाई को पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर चंदौसी कोर्ट में पेश किया। जस्टिस आदित्य सिंह ने उन्हें जमानत दे दी। कोर्ट में पेशी के दौरान तीनों युवतियां मुंह छिपाती नजर आईं। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटाक्ष करते हुए कहा, “अब शर्माने की क्या बात है? सोशल मीडिया पर तो गालियां देते नहीं शर्म आती।”
आरोपी युवक पर पहले भी केस
पुलिस के अनुसार, जर्रार आलम, महक और परी का दोस्त है, जबकि हिना उसकी गर्लफ्रेंड है। जर्रार आलम के खिलाफ पहले भी छेड़खानी का केस दर्ज हो चुका है, जिसमें उसे जुर्माना भरकर छोड़ा गया था।
पिता करते हैं चांदी पीटने का काम, परिवार में 11 भाई-बहन
महक और परी का परिवार आर्थिक रूप से सामान्य है। उनके पिता चांदी पीटने का काम करते हैं और परिवार में कुल 11 भाई-बहन हैं। दोनों बहनें बीते 2 वर्षों से रील्स बना रही हैं और इससे उन्हें हर महीने करीब 50 हजार रुपए की कमाई होती थी। संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करे। समाज में ऐसे कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना सबका अधिकार है, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कानून सख्त कार्रवाई करेगा।”
सोशल मीडिया पर ‘नकारात्मक पब्लिसिटी’ बनी वरदान
गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों बहनों के अकाउंट्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। जहां 13 जुलाई तक इंस्टाग्राम पर उनके 2.78 लाख फॉलोअर्स थे, वहीं 16 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 4.67 लाख हो गई। फेसबुक पर भी फॉलोअर्स 6.51 लाख से बढ़कर 8.48 लाख पहुंच गए हैं।
अश्लील रील बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

Advertisements
